ANDORIDE

एंड्रायड आधारित मोबाईल क्यों लिया…

android-apps-bspabla
पिछले लेख में जब मैंने लिखा कि एंड्रायड फोन के खो जाने पर किस तरह एक एप्लीकेशन की सहायता सेफोन वापस पाया जा सकता है, नियंत्रित किया जा सकता है, तो इधर दिनेशराय द्विवेदी जी की साँसे ऊँची नीची हो गईँ. उधर अली जी ने मासूम सा प्रश्न उछाल दिया कि एंड्रायड आधारित मोबाईल क्यों लिया जाए?
हमने चुटकी लेते हुए लिख तो दिया ‘पहले ये बताईये कि फोन खरीदा ही क्यों जाए :-)
फिर ख्याल आया कि ‘ एंड्रायड आधारित मोबाईल क्यों लिया जाए?’ ऐसा प्रश्न ना जाने कितनों के ही मन में उठता होगा. अब ये तो अपनी अपनी पसंद है कि कौन सा फोन लिया जाए. मैं तो इतना बता सकता हूँ कि मेरे पास जो एंड्रायड आधारित मोबाईल है उससे मैं क्या करता हूँ.
इससे पहले आगे बढ़ें, ये बता दिया जाए कि मेरा नितांत व्यक्तिगत मत है कि मशीनों को, तकनीक को इतना इस्तेमाल ना किया जाए कि मानव उनका गुलाम हो जाए, उसकी लत पड़ जाए और कभी उससे जुदा होना पड़े तो जीवनचर्या में खलल पैदा हो. वैसे भी कई आधुनिक चीजें केवल दिखावे के लिए फूँ फाँ वाले चोंचले ही हैं, जिनके बिना भी जीवन चलता है.
smartphone-android
आजकल जितने एंड्रायड आधारित फोन बाज़ार में आ रहे हैं उनसे मिलने वाली सुविधाएं इतनी अधिक हैं कि उन्हें स्मार्टफोन कहा जाता है. अब ये कोई ज़रूरी थोड़े ही है कि जिसके पास स्मार्टफोन हो वो बंदा खुद मोबाईल का इस्तेमाल करने में स्मार्ट हो, हाँ, ये बात अलग है कि संगत का असर होता है और स्मार्ट फोन के साथ रहते रहते उसका मालिक भी स्मार्ट होता जाए :-D
मेरे पास जो एंड्रायड आधारित मोबाईल है उस पर जितनी कॉल्स आती जाती हैं उन नंबरों के प्रकार (लैंडलाइन/ मोबाईल), ऑपरेटर, शहर, राज्य आदि की call detailsजानकारीShaPlus STD Info की सहायता से स्क्रीन पर दिखती रहती है. अनजान काल्स के लिए तो यह बहुत सहायक होता है कि आखिरये काल है कहाँ से? सारी कॉल्स का डाटा एक अलग फाईल में इकट्ठा होता रहता है. जिसे ज़रुरत हो तो बाद में देखा जा सकता है.
इसी एप्लीकेशन पर आप अपने शहर का एस टी डी कोड डाल देंगे तो स्थानीय लैंडलाइन नंबरों के लिए हर बार एस टी डी कोड नहींलगाना पडेगा, जैसा हम लैंडलाइन नंबरों से डायल करते समय करते हैं.
इसके अलावा जब भी ज़रूरत पड़े, बिना कॉल किए ही टेलीफोन नंबरों के शुरूआती 4 – 5 अंक डालते ही उनका विवरण देखा जा सकता है.
हर कॉल की रिकॉर्डिंग भी होती रहती है Auto Call Recorder की सहायता से. रिकॉर्ड की गई फाईल को ड्रॉपबॉक्स (क्लाउड) पर भेज दिया जाता है. अपलोड की जाने वाली फाईल के लिए नेटवर्क की सहायता ना लेनी हो तो निर्देश दिया जा सकता है कि केवल वाई फाई से जुड़ने पर ही फाईल अपलोड हो.
हर कॉल रिकॉर्ड करने का इरादा ना हो तो फोनबुक में शामिल व्यक्तियों को छोड़कर केवल अनजान नंबरों की कॉल को ही रिकॉर्ड किया जा सकता है.
Skypeसामान्य कॉल के अलावा Skype भी ऑन रहता है जिससे दुनिया के किसी भी कोने में मोबाईल/ लैपटॉप/ डेस्कटॉप पर Skype ऑनलाइन धारक को मुफ्त ही कॉल किया जा सके.
अगर दूर किसी देश में सामान्य लैंडलाइन या मोबाईल नंबर पर कॉल करना हो तो भी बहुत कम दरों पर Skype से कॉल की जा सकती है. इसके लिए स्काइप खाते में कम से कम 10 डॉलर जमा करने पड़ते हैं, जो भारत में अधिकतर बैंकों द्वारा दिए जाने वाले सामान्य VISA प्रदत्त एटीएम कार्ड से हो जाता है.
मोबाईल कॉल करनी हो या नेटवर्क आधारित स्कायप कॉल हो या फिर बाक़ी काम हों. ये तो देखना होता है ना कि ‘टावर’ है कि नहीं कितनी ‘डंडियाँ’ दिख रहीं. :-Dचालू भाषा के इन शब्दों की बात ना की जाए तो नेटवर्क की सेहत देखने-दिखाने के लिए मैंने Open Signal का सहारा लिया हुया है
open-signal-bspabla
यह मुझे बताता है कि कमजोर सिग्नल की स्थिति में नेटवर्क किस तरफ ठीक-ठाक मिल रहा, उधर ही खिसक लिया जाए. और अगर आस-पास कोई वाईफ़ाई router हो तो उसका उपयोग कर लिया जाए. मुझे इससे यह भी पता चल जाता है कि मैं जहाँ हूँ वहां किस का नेटवर्क तगड़ा है? रिलायंस का, बी एस एन एल का या एयरटेल का!
इसके अलावा जब चाहो,  मुझे अपनी कॉल, इंटरनेट डाटा, एस एम एस का इकट्ठा हुया डाटा भी मिल जाता है, जिससे आने वाले मोबाईल बिल वगैरह काबू में रहते हैं :-)
Cellular Network Heat map of Lucknow
लखनऊ शहर का मोबाईल नेटवर्क हीट मैप
अब कुछ मिल रहा है तो देना भी चाहिए ना! इसलिए इस सुविधा को देने वालों को इतना योगदान कर देता हूँ कि वे मेरे मोबाईल से मिलने वाली जानकारी को अपने डाटाबेस में शामिल कर सारी दुनिया का एक वृहद नेटवर्क मानचित्र बना सकें, दिखा सकें. इस मानचित्र में वे नेटवर्क हीट मैप तथा टावर की स्थिति दिखाते हैं.
ये तो थे मोबाईल पर आपस में बात करने वाली मूलभूत सुविधा से जुड़े कुछ एप्लीकेशन . अब बात हो जाए एस एम एस की
Go SMS Pro
एस एम एस के लिए Skype के साथ साथ मैं Go SMS Pro का प्रयोग करता हूँ.जिसमें जीमेल सरीखे एक व्यक्ति से हुए संवाद को एक साथ ही देखा जा सकता है नाम, नंबर, समय, संदेश के शब्दों का आकार बदला जा सकता है. थीम बदली जा सकती है, रात को सोते समय कोई संदेश ना आये इसका इंतज़ाम हो सकता है या नाईट मोड के लिए स्क्रीन ब्राईटनेस व्यवस्थित की जा सकती है, संदेश के साथ ही भेजने वाले का ताज़ा फेसबुक प्रोफाईल चित्र दिखाया जा सकता है, एस एम एस भेजे जाते समय अपने ‘सिग्नेचर’ भी चिपकाए जा सकते हैं, संदेश के लिए विभिन्न तरह की ध्वनियाँ व्यवस्थित की जा सकती हैं,
इसकी एक खूबी मुझे अच्छी लगी कि संदेश भेजे जाते समय आप एक क्लिक में ही अपना संदेश बोल कर भेज सकते हैं, तुरंत कोई फोटो ले कर भेज सकते हैं, अपने स्थान की जानकारी भेज सकते हैं. सबसे बढ़िया तो ये है कि एक निश्चित अन्तराल में आटोमेटिक सारे एस एम एस का डाटा एक साथ Save / सहेज कर मेमोरी कार्ड में रख सकते हैं या फिर ड्रापबॉक्स में भेज सकते हैं.
whatsappवैसे नई तकनीक के नाम पर कुछ समय पहले WhatsApp Messenger भी स्थापित कर लिया था, इस नए साधन से आप अपने मोबाईल द्वारा, अपने ऐसे फोनबुक संपर्कों को नि:शुल्क, असीमित एस एम एस भेज सकते हैं जिनके पास भी Whatsapp है. यह ऐसा ही है जैसा Skype,द्वारा अपने सदस्यों के बीच असीमित बातचीत की सुविधा दी जाती है. सुविधाएं लगभग वैसी ही हैं जैसी Go SMS Pro में दिखी. इसकी अधिक जानकारी विकिपीडिया पर ली जा सकती है.
जो एप्लीकेशन पहले से ही फोन प्रणाली से संलग्न मिले हैं उनमे Google MapsVideo EditorS SuggestKies AirStreet View on Google Maps,Picasa UploaderMusic Hub प्रमुख हैं.
इनके साथ ही मैनें सोशल मीडिया संबंधित फेसबुकलिंक्डइन स्थापित कर रखा है, लेकिन चूंकि ट्विटर पर सक्रिय नहीं इसलिए उसे अभी शामिल नहीं किया है.
कंप्यूटर तकनीक की बात की जाए तो जहाँ WinZip है और WebPageViewSourceView HTML Source जैसे एप्लीकेशन वेबसाइट संबंधित जानकारी के लिए सहायक हैं, वहीं Scan to PDF FreeHandy Scanner Free PDF CreatorCamScanner -Phone PDF Creator, कागजातों को स्कैन करने में अपनी अपनी खूबियों के साथ मदद करते हैं
location alertसामान्य दिनचर्या में सहायता के लिए मुझे Location Alert बहुत पसंद आता है. अब मान लीजिये आपको ऑफिस से लौटते हुए बिटिया से वादा किया प्यारा सा टेडी बीयर लेना है, दुकान आपके रास्ते में ही है लेकिन बॉस से पड़ी डांट के कारण आप तमाम बातें सोचते घर पहुँच जाते हैं, फिर सामने दिखता है नन्ही गुडिया का उदास चेहरा. अब यदि Location Alert को आप कह दें कि भई, उस खिलौने की दुकान के 500 मीटर पहले ही मुझे बता देना कि बिटिया के लिए खिलौना लेना है तो 500 मीटर के दायरे में आते ही आपका मोबाईल चीख पुकार मचाने लगेगा ‘बिटिया का खिलौना, बिटिया का खिलौना’.
अब अगर कंप्यूटर के कभी-कभी बिगड़ जाने वाले की-बोर्ड को बदलना है और सिर्फ इसी काम के लिए आपको 11 किलोमीटर दूर अपने परिचित की दुकान तक जाना जम नहीं रहा तो Location Alert को बता दीजिये. अगली बार जब कभी भी आपको उस क्षेत्र में किसी दूसरे काम के लिए जाना पड़ जाए तो मोबाईल याद दिला देगा ‘आपके परिचित की दुकान पास में ही है, की-बोर्ड ले लो’
इसी तरह To Do List आपकी छोटी सी डायरी का काम करता है कि कौन कौन से काम करने बाक़ी हैं, Tiny Flashlight + LED बेहद शक्तिशाली टोर्च का काम करता है, Mirror हो तो आकस्मिक क्षणों में दर्पण का काम कर देगा, Alarm Clock Xtreme बहुतेरी खूबियों वाली अलार्म घड़ी है, Barcode Scannerसे किसी भी उत्पाद की सारी आवश्यक जानकारी ले उसकी गुणवता, असली-नकली होने की जानकारी ली जा सकती है. और कुछ नहीं तो व्यस्त क्षणों के बीचIndia Newspapers की सहायता से भारतीय अखबारों की ख़बरें पढ़ सकते हैं
पिता जी के स्वास्थ्य का रिकॉर्ड रखने के लिए Sugar log का इस्तेमाल कर मुझे यह याद रखने में आसानी होती है कि क्या खाने के बाद उनकी शुगर का स्तर क्या था और एकत्रित आंकड़ों, ग्राफ की सहायता से मधुमेह बढ़ने घटने का पैटर्न समझा जा सकता है,
इसके अलावा Blood Pressure Log के साथ रक्तचाप का रिकॉर्डInstant Heart Rate की सहायता से मोबाईल के कैमरे पर ऊँगली रख कर मिली दिल की धड़कनों का हिसाब भी रखता हूँ.
मोबाइल संबंधित उठापटक के लिए मेरे पास Ringtone Maker है और दिए गए कैमरे का अधिकतम उपयोग करने के लिए Camera360 Ultimate काम में लाता हूँ.
एंड्रायड से पंगे लेने के लिए Fingerprint Scanner SuperuserTaskerRoot UninstallerElixir 2APP LockAdvanced Task Killer,MacroDroid – Device AutomationApp Cache Cleaner मेरे लिए बहुत हैं :-D
बैंकिंग कार्यों को चलते फिरते State Bank Freedom तथा ICICI Mobile Banking – iMobile द्वारा निपटा देने की ज़रुरत आ ही जाती है अक्सर
निवेश संबंधित उतार चढ़ाव पर निगाह रखने के लिए Gold Live! के साथ साथ स्टॉक मार्केट की पल पल होती हलचल, अपने शेयरों की स्थिति, बाज़ार की ख़बरों के लिए Stock Watch: BSE / NSE पर निर्भर हूँ.
दिक्कत तब होती है जब शहर से बाहर रहता हूँ और रेल यात्रा संबंधित कोई कार्य आ पड़े. इसलिए PNR status and train info की सहायता से ट्रेनों कीmetro-bspablaआवाजाही, सीट उपलब्धता से जानकारी से ले कर अपने IRCTC खाते की टिकटों का पी एन आर देख लेता हूँ.
लेकिन कभी किसी ट्रेन से जाना हो या किसी स्टेशन पर उतरना हो Indian Railway Train Alarm मेरी इतनी सहायता कर देता है कि बताये गए समय से मुझे लगातार संबंधित ट्रेन की जानकारी देते रहता है कि ट्रेन अभी कहाँ पहुंची है. इसी एप्लीकेशन से मैं IRCTC पर जा कर आरक्षण संबंधी कार्य भी कर लेता हूँ.
दिल्ली में जब भी रहना होता है तो Delhi Metro Navigator मुझे हर वह जानकारी चुटकियों में दे देता है जिसकी ज़रुरत के बिना मेट्रो में सफ़र करना दुश्वार हो जाए .कभी ज़रुरत पड़ी दिल्ली की बसों में सफ़र करने की तो Delhi DTC Info स्थापित कर लेने का इरादा है जबकि मेट्रो व डी टी सी दोनों का ही संयुक्त एप्लीकेशन Delhi Route Planner भी उपलब्ध है.
,
अपनी कार से चलना हो या किसी अन्य के वाहन पर. एक एप्लीकेशन Car Dashboard स्पीडोमीटर का काम तो करता ही है, साथ ही साथ अलग अलग स्थानों पर स्वयं निर्धारित गति बढ़ जाने पर आवाज़ लगाकर, रंग दिखा कर चेतावनी देता है, किस स्थान पर हूँ बताता है, आसपास का तापमान क्या है, समुद्र तल से ऊंचाई क्या है, आदि आदि की जानकारी भी देता है
आम भाषा में कहा जाए तो कार के ‘एवरेज’ पर निगाह रखने के लिए FuelLog – Car Management सारा लेखा जोखा रख लेता है. ज़रुरत पड़े तो, आंकड़ों और ग्राफ की सहायता से सारी स्थिति साफ दिखती है.
ब्लॉगिंग की दुनिया से जुड़ा हूँ तो गूगल ब्लॉग के लिए Blogger को कैसे छोड़ देता :-) इसकी सहायता से वो सभी आवश्यक कार्य किये जा सकते हैं जो फोटो वाली पोस्ट लिखते समय होते है. वर्डप्रेस वाली वेबसाईट्स या ब्लॉग के लिए मैंने WordPress को चुना है जिसने मुझे कभी निराश नहीं किया
हिंदी लिखने के लिए हाल ही में प्रस्तुत किया गया Google Hindi Input मुझे बेहद पसंद आया है. इसकी सहायता से फेसबुक पर कमेंट किया जा सकता है, ब्लॉग लिखा जा सकता है, एस एम एस लिखा जा सकता है और जहाँ जहाँ भी लिखा जा सकता है अपन हिंदी लिख ही लेते हैं.
वेबसाईट्स पर गूगल एडसेंस से होने वाली आमदनी के अवलोकन के लिए AdSense Dashboard मेरा सहायक है मोबाईल पर.
कोई जिज्ञासु मित्र पूछेगा कि एंड्रायड आधारित मोबाईल क्यों लिया मैंने/ क्यों लिया जाए/ क्यों नहीं लिया जाए/ क्यों नहीं लिया यार अब तक, तो मैं बता सकता हूँ इस लेख के सहारे कि ये तो वे एप्लीकेशन हैं जो मुझे सामान्यजन के लिए याद आये. ऐसे और भी ना जाने कितने ही ऐसे एप्लीकेशन हैं जो मैंने अपनी रूचियो के हिसाब से अपनाए हुए है.
यूं तो मेरे द्वारा उपयोग किये जा रहे अधिकतर एपलीकेशन मुफ्त हैं, लेकिन कुछ एप्प्स भुगतान करने पर ही अधिक सुविधा दे पाते हैं
अधिकतर एप्लीकेशन, जिन्हें एप्प्स भी कहा जाता है अक्सर, नेटवर्क और जीपीएस का उपयोग करते हैं. इसलिए जब तक घर, ऑफिस में रहता हूँ तब तक अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड वाले वाई-फाई का उपयोग करता है मेरा मोबाईल. जब घर से बाहर रहता हूँ तो ज़रुरत पड़ने पर 2G, 3G चलता है अनवरत.
मुझे याद आता है जब INSAT 1B उपग्रह छोड़े जाना था तो दूरदर्शन के चिट्ठी पत्री कार्यक्रम में किसी दर्शक ने पूछा था “इस उपग्रह से छोड़े जाने से हमको ज़्यादा चित्रहार और फिल्में देखने मिलेंगे क्या?” कुछ इसी तरह मेरे साथी भी पूछते हैं इस पर गेम अच्छे से चलेगी ना? यूं-ट्यूब कैसा दिखता है? वो जो अजीब सी आवाज़ में आपकी ही कही बात को दोहराने वाली बिल्ली कित्ती प्यारी है ना!
मैं नहीं जानता कि गूगल के मंच पर उपलब्ध 10 लाख से भी अधिक एप्प्लिकेशन से कितने आपके काम के हैं लेकिन स्मार्टफोन के साथ रहना है तो निश्चित ही कुछ तो पसंद आ ही जायेंगे
आपने भी अपनी रूचियों, ज़रूरतों के अनुसार कुछ एप्प्लिकेशन अपनाए हैं कि नही?

No comments:

Post a Comment