MEMORY CARD

मेमोरी कार्ड का मायाजाल

पिछले दिनों जब मैं अपने कैनन कैमरे से पंगे लेने के मूड में CHDK (Canon Hack Development Kit) से उलझा हुआ था तो कैमरे में लगने वाली मेमोरी कार्ड की कुछ बातों से सामना हुआ और फिर एक दिन बैठे बैठे ख्याल आया कि क्यों ना इस मेमोरी कार्ड के बारे में कुछ लिखा जाए.
दरअसल, मेमोरी कार्ड जिसे अक्सर फ़्लैश मेमोरी कार्ड या सॉलिड स्टेट फ्लैश मेमोरी डाटा स्टोरेज भी कहा जाता है, वह डिजिटल विषयवस्तु को एकत्र कर रखने वाली एक इलेक्ट्रॉनिक युक्ति होती है
आजकल इसका प्रयोग मोबाइल फ़ोन्स, डिजिटल कैमरा, म्यूज़िक प्लेयर और वीडियो गेम जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में किया जाता है। इसमें दर्ज़ हुई डिजिटल जानकारियां मिटाई जा सकती है, दोबारा डाली जा सकती हैं, आवश्यक परिवर्तन किया जा सकता है.
कंप्यूटर, लैपटॉप से जुड़ सकने वाली प्रचलित पेन ड्राइव से अलग यह मेमोरी कार्ड आकार, प्रकार में अलग होती है और संबंधित उपकरणों में इसके लिए एक स्थान निश्चित रहता है. तकनीक की दुनिया में इसे Non-volatile SD Card कह पुकारा जाता है. SD मतलब Secure Digital और Non-volatile माने इसे अपनी याददाश्त के लिए लिए किसी बाहरी ऊर्जा स्त्रोत की ज़रूरत नहीं :)
sd-sdhc-sdxc-bspabla
मेमोरी कार्ड का प्रचलित वर्गीकरण तीन तरह से किया गया है SD, SDHC SDXC.

SD

मेमोरी कार्ड की पहली पीढ़ी के प्रचलित रूप में आई Secure Digital कार्ड या फिर Secure Digital Standard Capacity कही जाने वाली कार्ड की मोटाई सामान्यत: 2.1 मेमोरी कार्ड प्रकारमिलीमीटर होती है और इसकी अधिकतम क्षमता 2 GB की ही होती है.
इस प्रकार की मेमोरी कार्ड 3 आकारों में आती हैं, पहली तो मूल SD जो सीधे अपने लिए बने खांचे में फिट हो जाती है, बाक़ी दो अपेक्षाकृत छोटे आकार miniSD, microSD कहलाते हैं जिन्हे एक एडॉप्टर की सहायता से संबंधित खांचे में संबंधित किया जा सकता है
आम तौर SD कार्ड्स का प्रयोग पर्सनल कम्प्यूटर्स, वीडियो कैमरा, डिजिटल कैमरा व ऐसे ही बड़े आकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में किया जाता है. जबकि miniSD, microSD प्रारूप मोबाइल, टैंबलेट सरीखे आकार में छोटे उपकरणों में प्रयोग किए जाते हैं.

SDHC

मेमोरी कार्ड की दूसरी पीढ़ी 2006 में आई, जिसे SDHC कहा गया. SDHC मतलब Secure Digital High Capacity. आकार में तो यह SD कार्ड जैसी ही होती हैं लेकिन इनकी क्षमता 4GB से 32GB तक होती है. इनमें भी अपेक्षाकृत छोटे आकार miniSD, microSD कहलाते हैं.

SDXC

मेमोरी कार्ड की तीसरी पीढ़ी 2009 में आई, जिसे SDXC कहा गया. SDXC मतलब Secure Digital eXtended Capacity. इनकी क्षमता 48GB से 2TB तक होती है. (व्यवहारिक तौर पर अभी केवल 128GB की क्षमता ही जन-सामान्य के लिए उपलब्ध है) इसका छोटा आकार केवल microSD ही है.
अब ये बात तो हुई आकार प्रकार की. अब तो UHS (Ultra High Speed bus) और SDIO (Secure Digital Input Output) प्रारूप भी आ गए हैं. लेकिन मुद्दा यहीं खत्म नहीं होता,
मेमोरी कार्ड को धारण करने वाला हर उपकरण इस बात के लिए बना होता है कि किस प्रारूप वाला मेमोरी कार्ड उसके लायक है. गलत फॉर्मेट वाला मेमोरी कार्ड अगर किसी असंगत उपकरण में जोड़ा जाए तो संभवत: वह काम ही ना करे.
अब तो UHS 1 तथा UHS 3 फॉर्मेट वाली मेमोरी कार्ड भी आ गई हैं, जो अधिकतर व्यावसायिक उपकरणों में प्रयुक्त होती हैं.

मेमोरी कार्ड की गति

इन सबके साथ ही एक महत्वपूर्ण बात है मेमोरी कार्ड की गति. इसे इस बात से नापा जाता है मेमोरी कार्ड में कितनी गति से एक फोटो जैसी डिजिटल जानकारी सहेजी जा सकती है या ‘निकाली’ जा सकती है. कई बार आपने भी देखा होगा कि कैमरा, किसी फोटो को सहेजते हुए कुछ ज़्यादा ही समय ले लेता है, Busy का संकेत देते रहता है या किसी वीडियो को देखते हुए, बार बार अटकाव व अजीब सी विकृतियां नज़र आती हैं.
मेमोरी कार्ड वाला हर उपकरण, एक विशिष्ट गति वाले कार्ड के लिए बना होता है. उससे कम गति वाला मेमोरी कार्ड लगा हो तो वह अपेक्षित परिणाम नहीं दे पाएगा. हममें से ज़्यादातर व्यक्ति इस बारे में कोई ख़ास ध्यान नहीं देते :) अगर कोई उपकरण 16GB तक की मेमोरी कार्ड के लिए बना है तो हम 8GB/ 16GB की कार्ड डलवा लेते हैं बस्स! लेकिन कार्ड की कार्य क्षमता का क्या?
शुरूआती दिनों में गति का संकेत ” X ” के द्वारा इंगित किया जाता था जो कंप्यूटर में चलने वाली CD से प्रेरित था. कालांतर में गति का मूल्यांकन, दर्शाई गई सांकेतिक श्रेणी से होने लगा.
मेमोरी कार्ड गति
मेमोरी कार्ड का गति विवरण और उसे इंगित करती छवियाँ
अब अगर आपके कैमरे की क्षमता Class 4 वाले मेमोरी कार्ड की है तो Class 4 मेमोरी कार्ड का प्रयोग समझदारी वाला काम है. इसे ज़्यादा गति वाली कार्ड का प्रयोग कोई मायने नहीं रखता क्योंकि कैमरा ज़्यादा गति वाली कार्ड की क्षमता का सदुपयोग कर ही नहीं पाएगा. इसके अलावा, एक ही भंडारण क्षमता (जैसे कि 16GB) वाली कार्ड की गति जितनी बढ़ती जाएगी, उसकी कीमत भी उतनी ही बढ़ती जाएगी.
एक पंक्ति में कहा जाए तो मेमोरी कार्ड में Class 2 सबसे धीमी गति और Class 10 सबसे तेज़ गति :)
तो, अगली बार आपको लगे कि आपका कैमरा फोटो लेने के बाद उसे सहेजने में ज़्यादा समय ले रहा या फिर कैमकॉर्डर किसी वीडियो के लेते समय अपेक्षानुसार काम नहीं कर रहा, बेहतर होगा कि पहले मेमोरी कार्ड की स्पीड, उपकरण के साथ सुसंगत है या नहीं, यह देख लें.

मेमोरी कार्ड की सुरक्षा

कई बार कुछ ऐसा होता है कि हम कभी किसी गलती के कारण अचानक ही मेमोरी कार्ड से गाने, फोटो या कोई डाटा मिटा डालते है. जब तक गलती का अहसासहो तब मेमोरी कार्ड लॉक अनलॉकतक तो बात बिगड़ चुकी होती है या फिर मेमोरी कार्ड के डाटा से कोई छेड़छाड़ ना हो पाए, ऐसा भी ख्याल आता है.
इस गड़बड़ी से बचने के लिए कई आधुनिक सॉफ्टवेयर हैं जो किसी कोड या पासवर्ड द्वारा मेमोरी कार्ड के डाटा तक अवांछित पहुंच को रोकते हैं. कुछ कमांड भी इस काम को बखूबी कर जाते है.
लेकिन किसी तरह की अनजानी भूल से बचने के लिए आम उपभोक्ता के लिए एक आसान रास्ता है.
साथ दिए गए चित्र के अनुसार मेमोरी कार्ड में, सरकने वाला छोटा सा टुकड़ा रहता है जिसे Lock स्थिति की ओर खिसका दिया जाए तो उस कार्ड में ना तो कुछ जोड़ा जा सकेगा ना ही कुछ निकाला जा सकेगा.
Unlock करने के लिए उसे वापस सामान्य स्थिति पर रखा जा सकता है.

Eye-Fi मेमोरी कार्ड

स्मार्टफ़ोन्स आने के बाद से मुझे कई बार बड़ी कोफ़्त होती थी जब फोटो लेने के बाद मन करता था कि मोबाइल सरीखे इसे तुरंत कहीं शेयर कर लिया जाए या अपने आप ही कहीं Save हो जाए. कुछ नए कैमरों में यह सुविधा आ गई है लेकिन अपने प्रिय कैमरे का क्या करूँ?
हालांकि मोबाईल फोन के समान इस सुविधा के लिए कुछ हार्डवेयर हैं लेकिन मुझे सॉफ्टवेयर विकल्प ही पसंद आया.
Eye-Fi नामक मेमोरी कार्ड, एक साधारण कार्ड होने के साथ साथ डिजिटल कैमरे को बिना किसी तार के किसी कंप्यूटर या इंटरनेट से जुड़ सकने की क्षमता रखता है.
eye-fi मेमोरी कार्ड
करना सिर्फ इतना ही है कि Eye-Fi कार्ड को कैमरे में लगा कर, एक्टिवेशन कोड द्वारा सक्रिय करना है और फिर अंदाज़न 50 फुट के दायरे में आने वाले अपने वाई फाई के ज़रिए चाहे तो फेसबुक, ब्लॉगर, पिकासा, फ्लिकर में शेयर कर लीजिए लिए गए चित्र को या गूगल ड्राइव, ड्रॉपबॉक्स जैसी ऑनलाइन स्टोरेज सुविधाओं में सहेज लीजिए.

No comments:

Post a Comment