ABOUT COURSES




"कम्प्यूटर : आज की ज़रूरत"- COMPUTER COURSE
कम्प्यूटर का आविष्कार बीसवीं सदी की एक महान उपलब्धि है। आज कम्प्यूटर को
किसी परिचय की आवष्यकता नहीं है। आज जीवन का कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है जिसमें कम्प्यूटर
का उपयोग नहीं किया जा रहा हो। वैज्ञानिक अनुसंधानव्यापारउद्योगपर्यावरणमौसम विज्ञान,
अन्तरिक्ष अभियानसंचारयातायातचिकित्साषिक्षामनोरंजन आदि सभी क्षेत्रों में कम्प्यूटर का
उपयोग अपरिहार्य हो चुका है। विष्व भर के कम्प्यूटरों के परस्पर जुड़ाव से बने संचार तन्त्र
इन्टरनेट का प्रभाव इतना जबरदस्त रहा है कि इसने एक नए युग ‘‘सूचना प्रौद्योगिकी युग‘‘ का
सूत्रपात कर दिया है। आज के इस सूचना प्रौद्योगिकी के युग में कम्प्यूटर के बिना जीवन की
कल्पना करना असम्भव है।
मानवता के विकास के सभी क्षेत्रों में कम्प्यूटर का योगदान रहा है। कम्प्यूटर ने अनेक
जटिल समस्याओं को सुलझाया है तथा बहुत से असम्भव कार्यो को सम्भव बनाया है। भारत
जैसे-विकासशील देष के लिए तो कम्प्यूटर अत्यन्त आवष्यक हैक्योंकि कम्प्यूटर राष्ट्र की
आर्थिक स्थिति को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।







ACCOUNTING COURSE- TALLY ERP 9.0
 टैली एक ऐसा एकाउटिंग सॉफ्टवेयर है जो कि व्यावसायिक एकाउण्टिंग की समस्‍त आवश्‍यकताओं की पूर्ति करता है इस साफ्टवेयर को कर्नाटक प्रदेश की बंगलौर में स्थित एक कम्‍पनी M/S Penutronics Private Limited ने विकसित किया था टैली का पहला संस्‍करण टैली 4.0 बाजार में आया था , टैली का यह संस्‍करण ऑपरेटिंग सिस्‍टम डॉस में प्रयोग किया जा सकता था, इस संस्‍करण को प्रयोगकरने में इसके प्रयोगकर्त्‍ताओं को कुछ कमियां प्रतीत हुई तो कम्‍पनी ने इन कमियों को दूर करके उन्‍नत संस्‍करण टैली 4.5 बाजार में प्रस्‍तुत किया

    इसके बाद M/S Penutronics Private Limited ने टैली 5.0 बाजार में उतारा. यह संस्‍करण विण्‍डोज ऑपरेटिंग सिस्‍टम में चलाया जा सकता था टैली के प्रयोगकर्त्‍ताओं की बढती हुई जरूरतों को ध्‍यान में रखते हुए इसके निर्माताओं ने समय-समय पर नये संस्‍करण बाजार में प्रस्‍तुत कियेा आज टैली का नया संस्‍करण टैली 9 व टैली 9.0 ई.आर.पी. भी बाजार में उपलब्‍ध है एकाउण्‍टिंग की Process को सरल बनाने के लिए टैलीके निर्माताओं नें इसमें समय-समय पर परिवर्तन करके नये-नये संस्‍करणों को बाजार में उतारा है

    टैली में आप अपने राज्‍य अर्थात् स्‍टेट के अनुसार वैट की गणना को कस्‍टमाइज कर सकते हैं।

·         टैली के अंतर्गत सेल और परचेज के अलग अलग वर्गों के अनुसार पहले से पूर्व निर्धारित सूची को जोडा गया है।

·         टैली में आप ञुटिरहित और ज्‍यादा तेजी से वाउचर एंट्री कर सकते है
·         टैली में आप प्रत्‍येक ट्रांजेक्‍शन पर अंतिम रिपोर्ट बनने पर अपनी नजर रख सकते हैं
·         टैली में आप बिल या इनवाइस की प्रिंटिंग टैक्‍स इनवाइस के रूप में भी कर सकते हैं।
·         टैली में दी गई एक ऐसी विशेष सुविधा है, जिसके द्वारा आप MS word, MS Excel, Foxpro, Oracalजैसे सॉफ्टवेयर में स्थित डाटा को टैली में प्रयोग करके आपनी रिपोर्ट में शामिल कर सकते है।
·         टैली में आप वैट कम्‍प्‍यूटेशन रिपोर्ट भी बना सकते है।
·         टैली में अब FTP सुबिधा जुडी हुई है जिसकी वजह से रिपोर्ट अपने आप ही वेब पेज फॉर्मेट में बदल जाती है।


2 comments:

  1. sir ji upyogi mahatvapurn extension ki jaan kari dijiye

    ReplyDelete
  2. sir ji upyogi mahatvapurn extension ki jaan kari dijiye

    ReplyDelete