Thursday

कम्प्यूटर पर चलेगा व्हाट्‍सएप

व्हाट्सएप अपना वेब वर्जन लेने वाले हैं। अब आपका इंतजार खत्म हो चुका है, क्योंकि व्हाट्सएप को अब आप फेसबुक की तरह सीधे कंप्यूटर (डेस्कटॉप) पर प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए आपको व्हाट्सएप अपने कम्प्यूटर में इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है। अब आप फेसबुक की तरह सीधे ही व्हाट्सएप के लिंक पर जाकर पर इसे प्रयोग कर चैट कर सकते हैं। 

सबसे पहले अपने फोन के प्ले स्टोर में जाकर व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन अपडेट करें। अपडेट करने पर भी हो सकता है कि आपको नया मेन्यू न दिखाई दें, ऐसे में व्हाट्सएप को बंद करके ओपन करें। वापस ओपन करने पर आपको मेन्यू में 'व्हाट्सएप वेब' का ऑप्शन दिखाई देगा। 'व्हाट्सएप वेब' पर क्लिक करने पर यह आपको गाइड करेगा कि किस तरह आपको कोड स्कैन करना है।
गूगल क्रॉम वेब ब्राउजर में जाकर ऊपर दिए गए लिंक को एडरेस बार में डालें और एंटर प्रेस करें। अब आपको अपने फोन को व्हाट्सएप के वेब क्लाइंट के साथ जोड़ना (पेयर-अप) करना होगा। इसके लिए आपको एक क्यूआर कोड दिखाई देगा। 
वेब पर शो होने वाले कोड को फोन से स्कैन करें। इस वक्त आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन (मोबाइल डाटा) ऑन होना जरूरी है। इसके बाद आपके फोन के सारे कॉन्टेक्टपर दिखने लगेंगे। अब आप आराम से डेस्कटॉप पर व्हाट्सएप चैट कर सकते हैं। फिलहाल व्हाट्सएप का वेब वर्जन एंड्रॉयड, विंडोज और ब्लैकबैरी के लिए ही उपलब्ध है। हालांकि यह अभी आईफोन (आईओएस) पर उपलब्ध नहीं है। हाल ही में बांग्लादेश में व्हाट्सएप को प्रतिबंधित कर दिया गया है। ऎसे में जिन देशों में व्हाट्सएप बैन है, वे इस सुविधा का फायदा नहीं उठा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment