Facebook भारत का सबसे Popular Social Network है, हजारों, लाखों लोग रोजाना Facebook का प्रयोग करते हैं, इसी कारण Facebook इसे और Popular बनाने के लिये रोज नये feature जोडता है, ऐसा ही एक feature है Facebook video call वैसे तो यह feature काफी पहले ही जोडा जा चुका है, लेकिन बहुत लोगों को इसके बारे में पता नहीं है, Facebook video call के Use के साथ आप skype video call का भी Use कर सकते हो, यानी आप सीधे-सीधे skype से Facebook और Facebook से skype पर फ्री video call कर सकते हो, यह Facility Facebook और skype ने मिलकर बनायी है तो आइये जानते है कि Facebook video call setup कैसे किया जाता है -
- Facebook video call setup करना बहुत Easy है।
No comments:
Post a Comment