Monday

यूट्यूब पर देखें 360 डिग्री वीडियो

अगर आपने साइंस फिक्शन फिल्म देजा-वू नहीं देखी है तो देख लीजिये, इसमें एक टाइम मशीन जैसा उपकरण दिखाया गया है, जिसे पहन कर पिछले समय की किसी भी घटना को 360 डिग्री वीडियो के रूप में देखा जा सकता है, ऐसा ही कुछ है यूट्यूब 360 डिग्री वीडियो में -


गूगल कुछ नया व अनोखा करने के लिये मशहूर है, अभी भारत में गूगल ने यूट्यूब पर ऑफलाइन वीडियो दिखाने की शुरूआत की सा‍थ ही साथ सस्‍ते एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन लॉन्च किया, जिससे स्मार्टफोन यूजर्स की संख्‍या में काफी इजाफा हुआ। अब हम बात कर रहे हैं गूगल की एक अौर नई सेवा 360 डिग्री इंटरैक्टिव वीडियो, अब आप कहेगें कि इसमें नया क्‍या है, इसमें बहुत कुछ नया है, इसमें आप चलते हुए वीडियो को माउस से ड्रेग करके घुमा फिरा कर देख सकते हैं बिलकुल किसी साइंस फिक्शन हॉलीवुड मूवी की तरह। 
अभी तक अापने गूगल मैप की सेवा गूगल स्‍ट्रीट का अनुभव किया होगा, जहॉ पैनोरमिक फोटो को जोडकर 360 डिग्री दुनिया बनाई गयी है, जहॉ आप घर बैठे कहीं भी घूमने का आनंद उठा सकते हैं, लेकिन जब बात आती है 360 डिग्री वीडियो की तो यह बिलकुल अलग हैं, यानि अब तक हम वीडियो को कैमरे की नजर से देखते आये हैं, ल‍ेकिन अब कैमरा हमको वहीं दिखायेगा जो हम देखना चाहेगें। 
अगर आपके पास 360 डिग्री वीडियो कैमरा है तो यूट्यूब पर 360 डिग्री वीडियो अपलोड करने की सुविधा भी दी गयी है जिसके लिये यूट्यूब हेल्प चैनल देख सकते हैं।

यूट्यूब पर कैसे देखें 360 डिग्री वीडियो - 


यूट्यूब पर 360 डिग्री वीडियो देखने के लिये सर्च बॉक्‍स में 360 degree video टाइप कीजिये और आपको रिजल्‍ट में 360 डिग्री वीडियो की लिस्‍ट मिल जायेगी, हॉ इसके लिये आपके पास थोडा फास्‍ट इंटरनेट होना जरूरी है, अब बस चलते हुए वीडियो पर अपना माउस ड्रेग कीजिये।


No comments:

Post a Comment