ट्रू कॉलर का नाम तो आपने सुना ही होगा, ट्रू कॉलर और ट्रूडायलर एप्लीकेशन
एंड्रायड फोन में इनस्टाल करने से आप आसानी से अननोन फोन नंबर की डीटेल
पता कर सकते थे, लेकिन अब फेसबुक ने ट्रू कॉलर काे टक्कर देने के लिये
अपनी नई एप लॉन्च की है, जिसका नाम है 'हैलो'
यानि अब फेसबुक आपको अनजान कॉलर का नाम बतायेगा, फेसबुक हैलो एप का अाप प्ले स्टोर से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं, अब आप सोचेंगे कि यह काम कैसे करता है...तो आपको बता दें कि यह किसी भी कॉलर को फेसबुक आईडी के जरिये पहचान लेता है, अब तक आप फेसबुक पर मोबाइल नम्बर से अपने दोस्तों को खोज सकते थे, उसी तकनीक का प्रयोग कर यह डायलर बनाया गया है, अगर नम्बर आपकी फोनबुक में सेव भी नहीं है और आपकी फ्रेंड लिस्ट में एड है तो वह आपको सारी डिटेल दे देगा। साथ ही आप हैलो एप से मुफ्त में अपने दोस्तों को कॉल कर सकते हैं। जिसके लिये यह एप फेसबुक मैसेन्जर का प्रयोग करता है। साथ ही आपको कॉल करने वाले दोस्त की सारी अपडेट जानकारी भी मिलती रहेगी जैसे उनका बर्थ-डे आदि।
यानि अब फेसबुक आपको अनजान कॉलर का नाम बतायेगा, फेसबुक हैलो एप का अाप प्ले स्टोर से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं, अब आप सोचेंगे कि यह काम कैसे करता है...तो आपको बता दें कि यह किसी भी कॉलर को फेसबुक आईडी के जरिये पहचान लेता है, अब तक आप फेसबुक पर मोबाइल नम्बर से अपने दोस्तों को खोज सकते थे, उसी तकनीक का प्रयोग कर यह डायलर बनाया गया है, अगर नम्बर आपकी फोनबुक में सेव भी नहीं है और आपकी फ्रेंड लिस्ट में एड है तो वह आपको सारी डिटेल दे देगा। साथ ही आप हैलो एप से मुफ्त में अपने दोस्तों को कॉल कर सकते हैं। जिसके लिये यह एप फेसबुक मैसेन्जर का प्रयोग करता है। साथ ही आपको कॉल करने वाले दोस्त की सारी अपडेट जानकारी भी मिलती रहेगी जैसे उनका बर्थ-डे आदि।
No comments:
Post a Comment