जमाना भले ही टेबलेट और स्मार्टफोन का आ गया हो मगर फिर भी गेम खेलने असली
का मजा तो डेस्कटॉप पर ही आता है। बच्चों के पेपर लगभग खत्म हो चुके
हैं, गर्मियों की छुट्टियां भी अाने वाली हैं, छुट्टियों के लिए सबके
अलग-अलग प्रोग्राम होते हैं, जिसमें कंप्यूटर गेम भी शामिल होते हैं।
इसलिये हमनें बच्चों के गेम की वेबसाइट की लिस्ट बनाई है -
- कार्टून नेटवर्क इंडिया, इस साइट पर कार्टून नेटवर्क टीवी चैनल पर दिखाये जा रहे ज्यादातर कार्टून सीरीज के लगभ्ाग 375 गेम्स मौजूद हैं, जिन्हें अगल-अलग कैटेगरी में बॉटा गया है, जैसे एडवेंचर टाइम, बेन 10, करेज द कॉवेर्डली डॉग, डेक्सटर'स लेबोरेटरी और स्कूबी डू जैसे कार्टून सीरीज हैं, इन गेम्स को आप कार्टून नेटवर्क इंडिया की साइट पर फ्री अॉनलाइन खेल सकते हो। साइट पर जाने के लिये टाइप करें www.cartoonnetworkindia.com/games/
- निकलोडियन भारत यानि निक इसे तो आप जानते ही होगें यह बच्चों का एक टीवी चैनल है, निकलोडियन भारत की बेवसाइट पर आपको चैनल पर दिखाये जा रहे बच्चों के कई सारे लोकप्रिय कार्टून शो के गेम्स मिल जायेगें। जिसमें कार्टून सीरीज ओगी एंड कॉकरोचेस, मोटू पतलू और शॉन द शीप के गेम आप ऑनलाइन खेल सकते हैं। साइट पर जाने के लिये टाइप करें www.nickindia.com/games
- पोगो चैनल पर सबसे बच्चों का सबसे ज्यादा लोकप्रिय कार्टून करैक्टर सुपरहीरो छोटा भीम। छोटा भीम के कई सारे गेम्स पोटो टीवी की वेबसाइट पर हैं जिन्हें बच्चे बडे मजे के साथ खेल सकते हैं, छोटा भीम के अलावा साइट पर टॉम एंड जेरी जैसे कार्टून करैक्टर के गेम्स भी मौजूद हैं। साइट पर जाने के लिये टाइप करें - http://www.pogo.tv/games
- वाल्ट डिज्नी को कौन नहीं जानता, वॉल्ट डिज्नी द्वारा बनाये पहले कार्टून कैरेक्टर मिक्की माउस को कोई भी नहीं भुला सकता है,डिज्नी इंडिया की वेबसाइट पर आपको मिक्की माउस,टॉय स्टोरी और कार के कई सारे गेम्स मिल जायेगें, जिन्हें आप ऑनलाइन बिलकुल फ्री खेल सकते हैं, साइट पर जाने के लिये टाइप करें - games.disney.in/
- डिज्नी चैनल का एक और चैनल डिज्नी जूनियर जिसमें प्रीस्कूल गेम्स के साथ-साथ स्टोरीज, कलरिंग पेज जैसी गेम्स भी बच्चों के लिये दिये गये हैं, जिन्हें आप फ्री खेल सकते हैं- साइट पर जाने के लिये टाइप करें-www.disney.in/disneyjunior/
No comments:
Post a Comment