Wednesday

बनाईये मजेदार वीडियो सेल्फ़ी डबस्मैश के साथ

फिल्‍में किसे पसंद नहीं होती किसी किसी फिल्‍म के डायलॉग और गाने तो हमेशा अच्‍छे लगते हैं आपको भी किसी फिल्‍म के गाने या डायलॉग जरूर पसंद होगें। अगर आपसे कहा जाये कि आपका पंसदीदा डायलॉग आप पर ही फिल्‍माया जाये तो कैसा रहेगा, ऐसा हो सकता है। ऐसा हो सकता है एक ऐसी एप्‍लीकेशन है जिसमें आप मशहूर फिल्मों, हस्तियों की आवाजों पर अपनी लिपसिंग कर वीडियो रिकार्ड कर सकते हैं और इस मजेदार वीडियो को अपने दोस्‍तों के साथ श्‍ोयर भी कर सकते हैं 

जब से सेल्फी शब्‍द डिक्‍शनरी में आया है तब से ज्‍यादातर स्‍मार्ट फोन सेल्फ़ी को ध्‍यान में रखकर बनाये जा रहे हैं। अभी तक आप केवल फोटो सेल्फी लेते थे, लेकिन 'डबस्मैश' जो कि एक वीडियो सेल्फी एप है के द्वारा आप वीडियो सेल्फी ले पायेगें साथ ही मशहूर फिल्मों, हस्तियों की आवाजों पर अपनी लिपसिंग कर आवाज को डब कर पायेगें।

डबस्मैश एप्‍लीकेशन आइफोन और एंड्रायड यूजर के लिये उपलब्‍ध है। अभी आप विंडोज प्लेफॉर्म पर डबस्मैश को नहीं चला सकते हैं। इसे यूज करना बहुत आसान है, बस एप इस्‍टॉल कीजिये साउण्‍ड सलेक्‍ट कीजिये और श्‍ाुरू हो जाईये।

No comments:

Post a Comment