फिल्में किसे पसंद नहीं होती किसी किसी फिल्म के डायलॉग और गाने तो हमेशा
अच्छे लगते हैं आपको भी किसी फिल्म के गाने या डायलॉग जरूर पसंद होगें।
अगर आपसे कहा जाये कि आपका पंसदीदा डायलॉग आप पर ही फिल्माया जाये तो कैसा
रहेगा, ऐसा हो सकता है। ऐसा हो सकता है एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसमें आप मशहूर फिल्मों, हस्तियों की आवाजों पर अपनी लिपसिंग कर वीडियो रिकार्ड कर सकते हैं और इस मजेदार वीडियो को अपने दोस्तों के साथ श्ोयर भी कर सकते हैं
जब से सेल्फी शब्द डिक्शनरी में आया है तब से ज्यादातर स्मार्ट फोन
सेल्फ़ी को ध्यान में रखकर बनाये जा रहे हैं। अभी तक आप केवल फोटो सेल्फी
लेते थे, लेकिन 'डबस्मैश' जो कि एक वीडियो सेल्फी एप है के द्वारा आप
वीडियो सेल्फी ले पायेगें साथ ही मशहूर फिल्मों, हस्तियों की आवाजों पर
अपनी लिपसिंग कर आवाज को डब कर पायेगें।
No comments:
Post a Comment