टीवी सीरियल किसे पसंद नहीं होते घर में टाइम पास करने का सबसे अच्छा साधन
टीवी ही होता है और आजकल तो ढेरों टीवी चैनल होते हैं साथ ही उन पर टीवी
शो होते हैं। यहॉ मजेदार बात यह है कि टीवी का नशा इतना सर चढ के बोल रहा
है कि मोबाइल पर भी टीवी चैनल फ्री दिखाये जा रहे हैं। हिंदी टेलीविजन
चैनलों की सूची बहुत बडी है, इसलिये लोग टीवी गाइड का यूज करते हैं। जिसमें
सभी प्रकार के टीवी चैनलों के कार्यक्रमों की सूची दी गयी होती है। जो
आपके टीवी देखने के एक्सपीरियंस को अौर अच्छा बनाती है। लेकिन इतने सबके
बावजूद भ्ाी अगर आपके टीवी कार्यक्रम मिस हो जाते हैं, तो एक वेबसाइट ऐसी
भी है जो टीवी गाइड के साथ आपके मनपसंद टीवी सीरियल का फ्री एसएमएस
रिमाइंडर आपके फोन पर दे सकती है, जिससे आपका टीवी एपिसोड मिस नहीं होगा
-
साइट का नाम है whatsonindia.com यह एक टीवी गाइड है, यहॉ आपको सभी टीवी चैनलों के कार्यक्रमों की सूची मिल जायेगी, आप जिस भी कार्यक्रम का फ्री एसएमएस रिमाइंडर अपने फोन पर पाना चाहते हैं तो आपको बस कुछ स्टेप फॉलो करने होगें -
- इसके लिये आपको बस अपने फेसबुक या अपनी ईमेल आईडी का यूज कर whatsonindia.com अपना एकाउन्ट बनाना होगा।
- किसी भी टीवी धारावाहिक पर क्लिक करना होगा।
- यहॉ आपको Set Reminder का बटन दिखाई देगा, इस पर क्लिक कीजिये।
- यहॉ अपना मोबाइल नम्बर एड कीजिये, एड करने पर आपके फोन पर एक वेरीफिकेशन कोड भेज जायेगा, उसे साइट पर डालिये।
- नम्बर वैरीफाइ होने पर बाद आपके फोन पर टीवी सीरियल का फ्री एसएमएस रिमाइंडर प्राप्त होने लगेगा।
No comments:
Post a Comment