Friday

क्‍या होती है रैम

रैम आपके सीपीयू का एक अभिन्‍न हिस्‍सा होता है, यह क्‍या होती है आईये जानते हैं
रैम सीपीयू के अन्‍दर फिट होती है, रैम की फुलफार्म रैन्‍डम एक्सिस मैमारी होती है, लेकिन इसके अन्‍दर कुछ भी सेव नहीं होता है यह केवल कम्‍प्‍यूटर को वर्किग स्‍पेस प्रदान करती यह एक प्रकार की अस्‍थाई मैमोरी होती है। जब हम कोई एप्‍लीकेशन कम्‍प्‍यूटर में चलाते हैं, तो वह चलते समय रैम का प्रयोग करती है। कम्‍प्‍यूटर में कम रैम होने की वजह से कभी कभी हैंग होने की समस्‍या आती है तथा कुछ ऐप्‍लीकेशन को पर्याप्‍त रैम नहीं मिलती है तो वह कम्‍प्‍यूटर में नहीं चलते है। रैम कई प्रकार की आती है, जैसे DDR, DDR1, DDR2 तथा DDR3 आजकल के प्रचलन में डी0डी0आर03 रैम है। रैम के बीच के कट को देखकर रैमों को पहचाना जा सकता है।

No comments:

Post a Comment