Saturday

एंड्रॉयड फोन काे बनाईये इंटरकॉम और वॉकी टॉकी

मान लीजिये लीजिये आप छत पर टहल रहे हैं और आपको नीचे से कुछ मॅगाना है, तो इसके लिये या तो आप आवाज देंगे या मोबाइल पर एक कॉल करेगें। लेकिन अगर आपके पास एक वॉकी टाॅकी हो तो काम और भी अासान हो जायेगा बिना पैसे खर्च किये आप बात कर पायेगें। ये काम आप अपने एंड्रॉयड फोन काे इंटरकॉम और वॉकी टॉकी में बदल कर सकते हैं। कैसे ? आईये जानते हैं -
 एंड्रॉयड फोन काे बनाईये इंटरकॉम और वॉकी टॉकी में बदलने के लिये -


  • आपको गूगल प्‍ले स्‍टोर से इंटरकॉम फॉर एंड्रॉयड एप्‍लीकेशन डाउनलोड करनी होगी। 
  • ध्‍यान दीजिये यह एप्‍लीकेशन दोनों फोन में होनी चाहिये। 
  • इसके बाद अापको बस दोनों मोबाइल को पेयर कीजिये। यह बहुत आसान है। 
  • इंटरकॉम फॉर एंड्रॉयड एप्‍लीकेशन आपके एंड्रॉयड फोन को एक साधारण वॉकी टॉकी (दो तरह रेडियो) में बदल देता है।
  • इसके लिये इंटरनेट की जरूरत कोई जरूरत नहीं है। यह केवल वाई-फाई और ब्‍लूटूथ का प्रयोग करता है।
  • साथ ही इसके लिये किसी प्रकार के रजिस्‍ट्रेशन की कोई अावश्‍कता भी नहीं है। 
  • आप इससे 100 मीटर / 238 फुट के दायरे में बात कर सकते हैं।
  • चूंकि यह एप्‍प इंटरनेट का यूज नहीं करती है इससे अापको डेटा बर्बाद नहीं होगा।

No comments:

Post a Comment