Friday

फेसबुक पर ऐसे छिपायें अपना मोबाइल नंबर

फेसबुक ने दुनिया के ज्‍यादातर नये और पुराने दोस्‍तों को अापस में जोड रखा हैं, आप फेसबुक पर कई सारे तरीके इस्‍तेमाल कर फेसबुक सर्च बार से दोस्‍तों को सर्च कर सकते हैं, जिसमें ईमेल आईडी, नाम अौर मोबाइल नंबर मुख्‍य हैं, ये कांटेक्ट इनफार्मेशन आपके दोस्‍तों तक सीमित रहे तब तक तो ठीक है। लेकिन अगर आपने सही प्राइवेसी सेंटिग यूज नहीं की है तो आपका ईमेल आईडी समेत आपका मोबाइल नंबर भी गलत हाथों में पड सकता है- 
आईये जानते हैं कि अपना नंबर और निजी जानकारियाँ फेसबुक पर कैसे छिपायें -

  • फेसबुक में लॉगइन करें। 
  • टाइम लाइन पर जायें अौर यहॉ आपको अपने प्रोफाइल फोटो के नीचे आपकी निजी जानकारी दिख रही होगी। 
  • माउस का कर्सर इस पर ले जाईये, कर्सर ले जाने पर एडिट बटन हाईलाइट होने लगेगा, इस पर क्लिक कीजिये।
  • क्लिक करने पर आपका अबाउट वाला पेज ओपन हो जायेगा। 
  • यहॉ आपने अपनी जो भी निजी जानकारी डाली होगी वह दिखाई दे जायेगी जैसे - ओवरव्यू, वर्क एंड एजुकेशन, कांटेक्ट और बेसिक इनफार्मेशन, फॅमिली और रिलेशनशिप आदि। 
  • आप यहॉ कांटेक्ट और बेसिक इनफार्मेशन टैब पर क्लिक कीजिये। 


  • कांटेक्ट इनफार्मेशन दिखाई देगा, जहॉ अापका मोबाइल नंबर होगा। इसके सामने एडिट का बटन होगा। इस पर क्लिक कीजिये। 
  • यहॉ अपने नंबर को अपने नंबर को “ओनली मी” पर सेट कर दीजिये। जिससे अापके अलावा और कोई आपका नंबर ना देख पाये। 
  • इसी तरह आप अपनी ईमेल अाइडी और बर्थडे जैसी जानकारी को भी छिपा सकते हैं। 

गूगल बतायेगा कौन सा स्मार्टफोन आपके लिये है सही

हर महीने कोई ना कोई नया स्मार्टफोन बाजार में आ ही जाता है, ऐसे में बडा कन्फ्यूज रहता है कि कौन सा फोन खरीदें कौन सा नहीं। ऐसे में ज्‍यादातर लोग ऑनलाइन कंम्‍पेयर कराने के लिये किसी अच्‍छे टूल या वेबसाइट की तलाश में रहते हैं जो उनकी जरूरत के हिसाब से कोई बढिया सा फोन बता सके, ऐसे में गूगल ने आपकी इस परेशानी का हल कर दिया है, कैसे आईये जानते हैं - 
जी हॉ अब आपको गूगल बतायेगा कि कौन सा स्‍मार्टफोन अापके लिये सही रहेगा, इसके लिये अापको जाना होगा गूगल के इस बेवटूल पर जिसका यूआरएल "android.com/phones/whichphone/#/" है। यह टूल अापको सही एंड्रायड फोन चुनने में मदद करेगा। बस इस टूल को अपनी जरूरत बताईये कि आपको अपने फोन में क्या-क्या चाहिए? इसके लिये - 
  • यहॉ क्लिक कर android.com/phones/whichphone/#/ पर जाईये। 
  • अब यहॉ Get Started पर क्लिक कीजिये। 
  • यहॉ आपको कई सारी कैटेगरी दिखाई देंगी जैसे फोटो, म्‍यूजिक, सोशल मीडिया, गेमिंग, वीडियो, मैसेजिंग, वेब ब्राउजिंग आदि। 
  • इस सभी कैटेगरी में आपसे कुछ सिम्‍पल क्वेश्चन पूछे जायेंगे। जैसे आप म्‍यूजिक कितनी देर सुनते हैं, या सोशल मीडिया पर कितनी देर बिताते हैंं। बस उनका जबाब देते जाईये। 
  • कुछ देर बाद आपको स्‍क्रीन पर Show me phones का बटन दिखाई देने लग जायेगा। इस पर क्लिक कीजिये। 
  • अब अापको गूगल द्वारा आपकी जरूरत के हिसाब के फोन स्पेसिफिकेशन्स सहित दिखाये जायेगें, जिसमें आपको कोई भी चुन सकते हैं।

क्‍या होती है रैम

रैम आपके सीपीयू का एक अभिन्‍न हिस्‍सा होता है, यह क्‍या होती है आईये जानते हैं
रैम सीपीयू के अन्‍दर फिट होती है, रैम की फुलफार्म रैन्‍डम एक्सिस मैमारी होती है, लेकिन इसके अन्‍दर कुछ भी सेव नहीं होता है यह केवल कम्‍प्‍यूटर को वर्किग स्‍पेस प्रदान करती यह एक प्रकार की अस्‍थाई मैमोरी होती है। जब हम कोई एप्‍लीकेशन कम्‍प्‍यूटर में चलाते हैं, तो वह चलते समय रैम का प्रयोग करती है। कम्‍प्‍यूटर में कम रैम होने की वजह से कभी कभी हैंग होने की समस्‍या आती है तथा कुछ ऐप्‍लीकेशन को पर्याप्‍त रैम नहीं मिलती है तो वह कम्‍प्‍यूटर में नहीं चलते है। रैम कई प्रकार की आती है, जैसे DDR, DDR1, DDR2 तथा DDR3 आजकल के प्रचलन में डी0डी0आर03 रैम है। रैम के बीच के कट को देखकर रैमों को पहचाना जा सकता है।

एंड्रॉयड क्या है

एंड्रॉयड क्या है ? "अरे भई फोन है" बहुत सारे लोगों का यही उत्‍तर होता है जब उसने पूछा जाता है कि एंड्रॉयड क्या है। लेकिन जनाब एंड्रॉयड कोई फोन नहीं है यह तो ..........
यह हरा एंड्रॉयड आपरेटिंग सिस्‍टम का लोगो यानी प्रतीक चिन्‍ह है

मोबाइल फोन की दुनिया का सबसे तेजी से प्र‍गति करता आपरेटिंग सिस्‍टम है। जिसे गूगल द्वारा 2009 में मोबाइल फोन और टेबलेट के लिये बनाया था। यह पूरी तरह से नि शुल्‍क है और यदि आप चाहें तो इसे यहॉ क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल द्वारा अब इसके 6 वर्जन लॉच किये गये हैं, जिसमें सबसे नया है एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो, इसके अलावा इससे पहले 5.0 लॉलीपॉप, 4.4 किटकैट, जैलीबीन 4.3, आइसक्रीम सैन्‍डविच, हनीकाम्‍ब, जिन्‍जर ब्रैड, फ्रोयो एंड्रॉयड आपरेटिंग सिस्‍टम लॉच हो चुके हैं। एंड्रॉयड आपरेटिंग सिस्‍टम अपने दिलचस्‍प नामों की वजह से भी लो‍कप्रिय है। यह सभी वर्जन खाने वाली चीजों के नाम पर रखे गये हैं। अब अागे इंतजार कीजिये कि कौन सा टेस्‍टी वर्जन आपके मोबाइल को मीठा करने के लिये आता है।

क्‍या है जो एंड्रॉयड को सबसे अलग बनाता है

एंड्रॉयड का सबसे बडा गुण जो इसे अन्‍य आपरेटिंग सिस्‍टम से अलग बनाता है वह है संशोधन यानी आप एंड्रॉयड में अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी बदलाव कर सकते हो, जिससे प्रोग्रामरों और डेवलपरों को एंड्रॉयड के लिये एप्‍लीकेशन बनाने में जो आसानी होती है, वो और किसी आपरेटिंग सिस्‍टम में नहीं होती। इसी कारण बहुत प्रतिष्ठित कम्‍पनियों जैसे नोकिया, ब्‍लैकबैरी और एप्‍पल को छोडकर अन्‍य सभी कम्‍पनियों ने एंड्रॉयड सिस्‍टम पर चलने वाले फोन और टेबलेट बाजार में उतार दिये हैं। जिससे मॅहगे और ब्रान्‍डेड फोन के फीचर हर रेन्‍ज के फोन में उपलब्‍ध हैं और लगभग 700,000 एप्‍लीकेशन, गेम्‍स, भी एंड्रॉयड के लिये उपलब्‍ध है।

क्‍या है 32 बिट और 64 बिट

जब से विंडोज 10 का अपग्रेड आया है यूजर्स के सामने एक प्रश्‍न भी अा गया है कि आखिर ये 32 बिट और 64 बिटऑपरेटिंग सिस्‍टम क्‍या है, तो आईये जानने की कोशिश करते हैं -

क्‍या है 32 बिट और 64 बिट 

आप तो जानते ही हैं कि कंप्‍यूटर के सारे काम तेजी से करने के लिये ऑपरेटिंग सिस्‍टम के साथ-साथ आपके प्रोसेसरकी भी अहम भूमिका होती है और यह इस बात पर निर्भर करती है कि अापका प्रोससर एक बार में कितना डाटाप्रोसेस करता है, यानि कितनी जल्‍दी सूचनाओं का अादान-प्रदान करता है। 

अब बात करते हैं बिट की। बिट (bit) कंप्‍यूटर की मैमोरी की सबसे छोटी ईकाई होती है, जब चार बिट को मिला दिया जाता है तो उसे निब्‍बल (Nibble) कहते हैं यानी 1 निब्‍बल = 4 बिट बाइट (Byte) अौर 8‍ बिट के एक समूह को बाइट कहते हैं। 

यानि 32 बिट के कंप्‍यूटर का प्रोसेसर एक बार में 32 बिट डाटा को प्रोसेस कर सकता है और 64 बिट का प्रोसेसर एक बार में 64 बिट डाटा का प्रोसेसर उससे दुगना डाटा एक बार में प्रोसेस करता है। अब एक अौर बात प्रोसेसर को यहडाटा प्रोसेस करने के लिये रैम की आवश्‍यकता होती है। 32 बिट के कंप्‍यूटर के कंप्‍यूटर में आप 4जीबी तक रैम इस्‍तेमाल कर सकते हैं जबकि 64 बिट के प्रोसेसर को डाटा प्रोसेस करने के लिये ज्‍यादा रैम की अावश्‍यकता होती है।

कैसे जानें कि अापके कंप्‍यूटर कितने बिट का है -

विंडोज xp या 7 में माय कंप्‍यूटर आयकन पर राइट क्लिक करें और प्रॉपर्टीज मेनू दबाएं। अब खुलने वाली स्क्रीन पर ऑपरेटिंग सिस्टम का सिस्टम टाइप देख्‍ािये। वहाॅ आपको पता चलेगा कि आपका सिस्‍टम 32 बिट का है या 64 बिट का। 

क्‍या होता है लीप सेकेंड

30 जून 2015 को वर्ल्ड क्लॉक में जब 23 बजकर 59 मिनट और 59 सेकंड होंगे तब दुनिया के वक्त में एक नया सेकंड जोड़ दिया जाएगा और इसके बाद 2015 के कुल सेकंड्स 31,536,001 करोड़ हो जाएंगे। लेकिन क्‍यूं ? ऐसी क्‍या जरूरत पड गयी और वो भी केवल एक सेकेण्‍ड जोडने की। आखिर क्‍या होगा अगर ये एक सेकेण्‍ड नहीं जोडा गया और तकनीकी दुनिया से इसका क्‍या लेना देना है। आईये जानते हैं - 
वैसे बात तो हम तकनीकी दुनिया की कर रहे है लेकिन इससे पहले थोडा भूगोल भी जान लेते हैं, आपको जानकार आश्‍चर्य होगा कि पृथ्वी पर जब डायनासोर काल था, तब पृथ्वी अपनी घुरी पर एक चक्‍कर लेने में सिर्फ 23 घंटे ही लिया करती थी। लेकिन अब पृथ्वी की अपनी घुरी पर एक चक्‍कर लगाने की रफ्तार धीमी हो रही है। इसका सीधा प्रभाव टाइम यानी समय पर पडता है, पृथ्वी की घूर्णन गति प्रतिदिन सेकेंड के 2000 वें भाग के बराबर धीमी होती जा रही है। जिससे हर 100 साल में करीब 15 सेकंड का अंतर आता है। अगर इस वर्ष लीप सेकेंड नहीं जोड़ा जाता है तो आने वाले 2000 साल में यूनिवर्सल टाइम (UTC) और अपनी धुरी पर पृथ्वी के एक चक्कर में एक घंटे का फर्क आ जाएगा।

धरती की परिक्रमा के अनुरूप अटॉमिक घड़ियों को रखने के लिए अतिरिक्त सेकंड जोड़ने की जरूरत होती है वरना घड़ियां सौर प्रणाली के समय से आगे चली जाएंगी। इस एक एक्स्ट्रा सेकंड को लीप सेकंड कहा जाता है। लीप सेकेंड जोडने की प्रक्रिया 1972 से चल रहीे है। 2015 में यह 26वीं बार होगा जब लीप सेकंड जोड़ा जाएगा। यह लीप सेकेंड 30 जून की रात को जाेडा जायेगा, वैसे तो एक दिन में कुल सेकेण्‍ड 86,400 होते हैं लेकिन लीप सेकेंड जोडने के बाद इनकी संख्‍या 86,401 हो जायेगी। इससे 30 जून की रात घड़ी की सुइयां 11 बजकर 59 मिनट पर सीधे 12 नहीं, बल्कि 11:59:60 बजाएंगी। 

अापके घरेलू कंप्यूटर पर लीप सेकेंड का कोई असर न हो लेकिन हो सकता है कई सारे कंप्यूटर और वेसाइट सर्वर क्रेश हो जायें। गूगल ने इसका इंतजाम पहले ही लीप स्मीयर तकनीक के माध्‍यम से कर रखा है। यह तकनीक इस लीप सेकेंड को टाइम में पहले ही मर्ज करके चलती है। जिससे गूगल को कोई भी सेकेंड बढाना नहीं पडेगा। 

यह भी जानें - 

लीप वर्ष

पृथ्वी को सूर्य की एक परिक्रमा पूरी करने में 365 दिन 5 घंटे 48 मिनट 45.51 सेकेण्ड (लगभग 365 दिन व 6 घंटे) का समय लगता है। सूर्य के चारों ओर पृथ्वी की इस परिक्रमा को पृथ्वी की वार्षिक गति अथवा परिक्रमण कहते हैं।

पृथ्वी को सूर्य की एक परिक्रमा पूरी करने में लगे समय को सौर वर्ष कहा जाता है। प्रत्येक सौर वर्ष, कैलंडर वर्ष से लगभग 6 घंटा बढ़ जाता है। जिसे हर चौथे वर्ष में लीप वर्ष बनाकर समायोजित किया जाता है। लीप वर्ष 366 दिन का होता है। जिसके कारण फ़रवरी माह में 28 दिन के स्थान पर 29 दिन होते हैं।

एटॉमिक टाइम

एटोमिक घडियाँ विभिन्न रेडियो एक्टिव पदार्थों के कम्पन पर आधारित होती हैं और कहा जाता है कि ये सबसे शुद्ध समय की गणना करती हैं और इनमें लगभग 30 मिलियन वर्ष बाद 1 सेकेंड का फर्क आता है, ये विभिन्न पदार्थों पर आधारित हो सकती हैं जैसे- स्ट्रोंटियम, सीज़ियम इत्यादि। स्विटजरलैंड में स्थित एटोमिक घडी सीज़ियम आधारित है जिसमें 30 मिलियन वर्ष में 1 सेकेंड का फर्क आता है।

फिर बदल गया गूगल

दुनिया के सबसे बडी सर्च इंजन ने एक बार फिर अपना लुक बदल दिया है, अगर आप आपने गूगल सर्च नहीं की है तो जल्‍दी कीजिये अौर देखिये गूगल का नया लुक -

गूगल काे शुरू हुए 17 साल हो चुके हैं, इस बीच गूगल कई बार अपने लाेगो और डिजायन का बदल चुका है। इस बार भी गूगल ने कुछ ऐसा ही किया है, गूगल सर्च खोलते ही कुछ अलग ही एनीमेशन से गूगल सर्च शुरू होता है, अगर अाप गूगल के पिछले 17 सालों के बदलाव को देखना चाहते हैं तो यह वीडियो देखिये -

एंड्रॉयड फोन काे बनाईये इंटरकॉम और वॉकी टॉकी

मान लीजिये लीजिये आप छत पर टहल रहे हैं और आपको नीचे से कुछ मॅगाना है, तो इसके लिये या तो आप आवाज देंगे या मोबाइल पर एक कॉल करेगें। लेकिन अगर आपके पास एक वॉकी टाॅकी हो तो काम और भी अासान हो जायेगा बिना पैसे खर्च किये आप बात कर पायेगें। ये काम आप अपने एंड्रॉयड फोन काे इंटरकॉम और वॉकी टॉकी में बदल कर सकते हैं। कैसे ? आईये जानते हैं -
एंड्रॉयड फोन काे बनाईये इंटरकॉम और वॉकी टॉकी में बदलने के लिये -

  • आपको गूगल प्‍ले स्‍टोर से इंटरकॉम फॉर एंड्रॉयड एप्‍लीकेशन डाउनलोड करनी होगी। 
  • ध्‍यान दीजिये यह एप्‍लीकेशन दोनों फोन में होनी चाहिये। 
  • इसके बाद अापको बस दोनों मोबाइल को पेयर कीजिये। यह बहुत आसान है। 
  • इंटरकॉम फॉर एंड्रॉयड एप्‍लीकेशन आपके एंड्रॉयड फोन को एक साधारण वॉकी टॉकी (दो तरह रेडियो) में बदल देता है।
  • इसके लिये इंटरनेट की जरूरत कोई जरूरत नहीं है। यह केवल वाई-फाई और ब्‍लूटूथ का प्रयोग करता है।
  • साथ ही इसके लिये किसी प्रकार के रजिस्‍ट्रेशन की कोई अावश्‍कता भी नहीं है। 
  • आप इससे 100 मीटर / 238 फुट के दायरे में बात कर सकते हैं।
  • चूंकि यह एप्‍प इंटरनेट का यूज नहीं करती है इससे अापको डेटा बर्बाद नहीं होगा।
अधिक जानकारी के लिये यह वीडियो देखिये -

Monday

विण्‍डोज इन्‍स्‍टाल कीजिये यूएसबी ड्राइव से इस बेहतरीन टूल से

Who to install windows 7 from usb के बारे में लोग आये दिन पूछते रहते है कि इसके लिये कोई बढिया Tool हो तो बतायें, वैसे तो Internet पर  windows 7 और windows 8 को Usb flash drive से install करने की कई App मौजूद हैं। लेकिन कोई भी properly work नहीं कर पाती है।

लेकिन अब इस  Problem का Solution खुद Microsoft ने दे दिया है, Microsoft की site पर Windows 7 USB/DVD download tool उपलब्‍ध है। इसके नाम पर मत जाइये यह Windows 7 के अलावा Windows 8 को भी Support करता है। यानि इस Tool से आप Windows 7 और Windows 8 की Bootable Pen Drive तैयार कर सकते हैं।

How to Use Windows 7 USB/DVD download tool
  1. सबसे पहले तो  Microsoft की site से Windows 7 USB/DVD download tool को Download कीजिये। 
  2. अब Download की गयी File को Run कराईये। 
  3. इस Tool को Run कराने के लिये आपको Microsoft .NET Framework version 2.0 or higher वर्जन की अावश्‍यकता होगी। जिसे आप Microsoft की site से Download कर सकते हैं।
  4. अब  Windows START button पर  click और ALL PROGRAMS और Windows 7 USB/DVD Download Tool को Open कीजिये। 
  5. अब SOURCE FILE box पर जाइये और BROWSE पर click कीजिये  और Windows 7 ISO file या Windows 7 ISO file को  Select कर open कीजिये , इसके बाद NEXT कीजिये। 
  6. अब drop-down list में से अपनी USB DEVICE को Select कीजिये और BEGIN COPYING पर Click कीजिये।
  7. इसके अलावा आप Windows 7 ISO की Copy DVD में भी बना सकते हैं इसके आपको DVD Select करना होगा, और  BEGIN BURNING पर Click करना होगा। 

Personal Desktop Computer Assemble करना सीखें

learn how to Assemble/build Your Desktop Computer step by step in hindi on my big guide

Computer assembly एक ऐसा subject है जो ज्ञान बढाने के साथ-साथ रोजगार देने वाला भी है, अगर आपको Computer assemble करना आता है, तो आप अपना छोटा सा रोजगार घर से शुरू कर सकते हैं और कमाई कर सकते हैं, हॉ इसके लिये computer में रूचि और Computer software और Hardware का थोडा ज्ञान भी होना अावश्‍यक है, अगर आपको Computer software और Hardware के बारे में Information है तो आप घर बैठे ही अपना Budget PC बना सकते हैं या रोजगार हेतु भी काम शुरू कर सकते हैं आइये जानते हैं -


  1. सबसे पहले आप CPU के लिये निम्‍न Hardware खरीदने होगें Motherboard, Processor, RAM, Cabinet, Hard Drive, Optical Drive, Keyboard, Mouse, Monitor.
  2. सबसे पहले Motherboard में Processor को Fit कीजिये। 
  3. अब Processor पर CPU fan को लगाईये। 
  4. इसके बाद Motherboard में RAM को Fit कीजिये। 
  5. अब Cabinet में Power Supply को Fit कीजिये। 
  6. साथ Motherboard के साथ आई back plate को भी Cabinet में लगाईये। 
  7. Motherboard को Cabinet में screwdriver की Help से Fit कर दीजिये। 
  8. इसके बाद Hard Disk Drive और Optical CD/DVD Drive भी screwdriver की Help से Fit कर दीजिये। 
  9. अब Power Supply से Motherboard, Hard Disk Drive और Optical CD/DVD Drive को Connect कर दीजिये। 
  10. इसके बाद Motherboard से SATA connectors द्वारा Hard Disk Drive और Optical CD/DVD Drive को Connect कर दीजिये।
  11. Cabinet में दिये गये Power, Reset, Power LED और HDD LED switches को Motherboard से Connect कर दीजिये। 
  12. आपका CPU तैयार हैं, इससे Keyboard, Mouse अौर Monitor.को Connect कर दीजिये। 
  13. अब जो भी operating systems install करना है install कर लीजिये। आपका अपना Personal Desktop Computer तैयार है।

windows 8 step by step install करना सीखें

my big guide पर हम अापको windows xp और windows 7 operating systems 7 को step by step install करना बता चुके हैं, लेकिन इनके अलावा microsoft की Windows 8 भी market में available हैं, Microsoft ने Windows 8 को बाजार में उतार कर Touch Screen Windows की नई शुरुआत की थी, अब Microsoft market में  Windows 8 का नये वर्जन Windows 8.1 को Launch कर दिया है -

आपको windows 8 install करने के लिये Windows 8 की bootable disk की Requirement पडेगी, अगर वह आपके पास है तो ही अाप windows 8 अपने Computer में install कर पायेगें। microsoft windows 8 को आप $119.99 यानी लगभग 7200 रूपये में आप microsoft की site से खरीद सकते हैं

step-1 windows 8 install करने के लिये सबसे पहले Computer को CD/DVD से Boot कराने के लिये Set कीजिये। इसके लिये Computer को Restart/on कीजिये तथा keyboard से F2 दबाईये और set the order में 1st Boot Device के तौर पर अपने CD/DVD Device को Set कीजिये। अब F10 दबाकर Computer को Restart कीजिये।

step-2 Restart के समय windows 8 की bootable disk को अपने DVD Rom में डालिये।

step-3 press any key boot from cd or DVD... लिखा आने पर keyboard से कोई भी Button दबा दीजिये।
step-4 windows is loding files लिखा आयेगा, यहॉ DVD से  जरूरी setup file copy होती हैं। इसमें कुछ मिनट लगते हैं।
step-5 कुछ देर बाद Select your language, time & currency format, keyboard or input method पूछा जाता है, यह Select कर Next पर क्लिक कीजिये।

step-5 अब आपको Windows 8 install now window दिखाई देगी यहाॅ install now पर Click कीजिये।

step-6 इसके बाद windows 8 license terms आयेगें, यहॉ  I accept the license terms पर टिक कीजिये और Next कीजिये। 
step-7 इस अगली windows में Upgrade और Custom (advanced) का Option आयेगा। अगर आपके computer में windows 7 पहले से install है और आप उसे windows 8 में Upgrade करना चाहते हैं तो Upgrade पर click कीजिये अौर अगर आप बिलकुल new windows 8 install करना चाहते हैं तो Custom (advanced) पर click कीजिये इससे आपकी पुरानी windows 7 की आपके computer में सुरक्षित रहेगी।
step-8 Custom (advanced) पर click ही आपसे आपकी Hard disk का partition पूछा जायेगा जिसमें अाप windows 8 install करना चाहते हैं। अगर आप partition को format करना चाहते हैं ताे disk Option पर Click कीजिये। अगर नहीं तो partition को सलेक्‍ट कर Next पर click कीजिये।
step-9 अब थोडी देर के लिये Computer को ऐसे ही छोड दीजिये जब तक Restart नहीं हो जाता। यहॉ Windows 8 की installation Start हो जायेगी। यह 5 Step में Complete होगी। इसमें 5-10 मिनट का समय लग सकता है।

step-9 Computer के Restart होने के बाद कुछ और Process होंगी इसमें भी आपको कुछ नहीं करना हैं, यह windows द्वारा स्‍वंय पूरी की जायेगी।

step-10 कुछ देर बाद windows 8 personalization setup आयेगा, यहाॅ आपको अपनी पसंद की Color Theme चुनना है और next करना हैा

step-11 - कुछ देर बाद windows 8 का Superb Smart  desktop आ जायेगा। Have fun .

Windows 7 install करना सीखें हिन्‍दी में

windows xp के बाद अब windows 7 operating systems लोगों की पंसद बन गया है, इसकी कई खूबियॉ इसको windows xp से कहीं बढकर बनाती हैं, तो आईये जानते हैं microsoft operating systems windows 7 को step by step install कैसे किया जाये -

आपको windows 7 install करने के लिये Windows 7 की bootable disk की Requirement पडेगी, अगर वह आपके पास है तो ही अाप windows 7 अपने Computer में install कर पायेगें। microsoft windows 7 को लोगों के बीच में लाने के लिये उसका demo अपनी Official site पर दिया है। आप microsoft site जाकर Official Windows 7 SP1 ISO Download कर सकते हैं।

step-1 windows 7 install करने के लिये सबसे पहले Computer को CD/DVD से Boot कराने के लिये Set कीजिये। इसके लिये Computer को Restart/on कीजिये तथा keyboard से F2 दबाईये और set the order में 1st Boot Device के तौर पर अपने CD/DVD Device को Set कीजिये। अब F10 दबाकर Computer को Restart कीजिये।

step-2 Restart के समय windows xp की bootable disk को अपने DVD rom में डालिये।

step-3 press any key boot from cd or DVD... लिखा आने पर keyboard से कोई भी Button दबा दीजिये।
step-4 windows is loding files लिखा आयेगा, यहॉ DVD से  जरूरी setup file copy होती हैं। इसमें कुछ मिनट लगते हैं।
step-5 कुछ देर बाद Select your language, time & currency format, keyboard or input method पूछा जाता है, यहॉ आप language में यदि hindi Select करते हैं तो आपको windows 7 का बहुत सा भाग Hindi में दिखाई देगा। यह Select कर Next पर क्लिक कीजिये।
step-5 अब आपको Windows 7 install now window दिखाई देगी यहाॅ install now पर Click कीजिये।

step-6 इसके बाद windows 7 license terms आयेगें, यहॉ  I accept the license terms पर टिक कीजिये और Next कीजिये। 
step-7 इस अगली windows में Upgrade और Custom (advanced) का Option आयेगा। अगर आपके computer में windows xp पहले से install है और आप उसे windows 7 में Upgrade करना चाहते हैं तो Upgrade पर click कीजिये अौर अगर आप बिलकुल new windows 7 install करना चाहते हैं तो Custom (advanced) पर click कीजिये इससे आपकी पुरानी windows xp की आपके computer में सुरक्षित रहेगी।
step-8 Custom (advanced) पर click ही आपसे आपकी Hard disk का partition पूछा जायेगा जिसमें अाप windows 7 install करना चाहते हैं। अगर आप partition को format करना चाहते हैं ताे disk Option पर Click कीजिये। अगर नहीं तो partition को सलेक्‍ट कर Next पर click कीजिये।
step-9 अब थोडी देर के लिये Computer को ऐसे ही छोड दीजिये जब तक Restart नहीं हो जाता। यहॉ Windows 7 की installation Start हो जायेगी। यह 5 Step में Complete होगी। इसमें 5-10 मिनट का समय लग सकता है।
step-9 Computer के Restart होने के बाद कुछ और Process होंगी इसमें भी आपको कुछ नहीं करना हैं, यह windows द्वारा स्‍वंय पूरी की जायेगी।

step-10 कुछ देर बाद User name और password माॅगा जायेगा। वहॉ भरकर Next कर दीजिये।
step-11 अब आपसे windows product key मॉगी जायेगी, अगर आपके पास हैं तो type कर दीजिये अगर नहीं तो windows 30 दिन बाद Deactivate हो जायेगी। अब next पर click कीजिये।

step-12 कुछ देर बाद Date और time पूछे जायेगें सलेक्‍ट कर लीजिये अौर Next कीजिये।
step-12  कुछ पलों बाद windows 7 का जाना पहचाना Desktop आपके सामने होगा। अब यह आपके प्रयोग के लिये तैयार है।

एमपी3 गाने में आसानी से जोडें कवर फ़ोटो, वालपेपर या अपना फोटो

हम आम तौर पर म्यूजिक सुनने के लिये एमपी3 गाने का प्रयोग करते हैं, यह किसी भी म्यूजिक प्लेयर में अासानी से प्‍ले हो जाती है। आपने देखा होगा जब आप किसी नई मूवी के एमपी3 गानों को अपने कम्‍प्‍यूटर या एंड्रॉयड पर चलाते हो, तो उस मूवी का कवर फ़ोटो आपको दिखाई देता होगा। यह बहुत ही आकर्षक लगता है और साथ्‍ा ही कम्‍प्‍यूटर या एंड्रॉयड में म्यूजिक सर्च करने में भी सहायक होता है, केवल पिक्‍चर देखकर भी आप एलबम को पहचान सकते हैं, लेकिन एक तरीका है जिससे आप भी अपनी एमपी3 गानों पर आसानी से कवर फ़ोटो, वालपेपर या अपना फोटो जोड सकते हैं-
  • mp3tag.de पर जाईये। 
  • यहॉ से mp3tag एप्‍लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिये, यह 2.58 MB की एप्‍लीकेशन है। 
  • अब डाउनलोड होने के बाद mp3tag एप्‍लीकेशन को डबल क्लिक कर इंस्टॉल कर लीजिये। 
  • mp3tag का रन कीजिये।

  • एमपी3 गाने में कवर फ़ोटो, वालपेपर या अपना फोटो जोडेनें के लिये सबसे पहले अपने कम्‍प्‍यूटर से कोई भी गाना mp3tag में ड्रेग-ऐंड-ड्रॉप कीजिये यानि माउस की सहायता से ले जाईये। 
  • इसी प्रकार जो भी फ़ोटो या वालपेपर आपको इस एमपी3 गाने पर लगाना है, उसे भी माउस की सहायता से ड्रेग-ऐंड-ड्रॉप कीजिये। 
  • इसके बाद ऊपर दिये गये Save बटन पर क्लिक कीजिये। 
  • अब आप जिस भी म्यूजिक प्लेयर App का प्रयोग करते हैं, उस में उस गाने को प्‍ले कीजिये, आपका लगाया हुआ फोटो ही दिखाई देगा साथ ही विंडोज 7 के थंबनेल व्‍यू में भी वही कवर फ़ोटो दिखाई देगा।

क्या है 4 जी टेक्नोलॉजी

अभी हाल ही में 4जी सेवा लॉच हुई है जो काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। तो क्‍या है ऐसा खास इस 4जी टेक्नोलॉजी में और यह 1जी, 2जी और 3जी से कितनी दमदार टेक्नोलॉजी है। आईये जानते हैं-

क्या है 4 जी टेक्नोलॉजी - 

1 जी

मोबाइल टेक्नोलॉजी के चौथी पीढी यानि जनरेशन है 4 जी टेक्नोलॉजी। चौथी जनरेशन इसलिये क्‍योंकि इससे पहले इसके तीन जनेरशन और भी आ चुके हैं 1जी, 2जी और 3जी। लेकिन 1जी से पहले क्‍या था ? 1जी से पहले था अापका तारों वाला टेलीफोन। 1जी टेक्नोलॉजी से ही दुनिया का परिचय वायरलेस टेलीफोन से यानि मोबाइल से हुआ, जो बिना तार के कहीं भी आ जा सकता था। लेकिन एनालॉग सिग्नल पर आधारित 1जी टेक्नोलॉजी में कुछ खामियॉ भी थीं जैसे- मोबाइल में खराब आवाज आना, मोबाइल हैण्‍डसेट का बडा अाकार और वजन। साथ ही इसमें डेटा की रफ्तार बहुत कम थी केवल 2.4 kbps, यानि अगर अापको एक 4-5MB का गाना डाउनलोड करना हो तो भी घण्‍टों लग जायें।

2 जी

इन खामियों को दूर किया 2जी टेक्नोलॉजी ने यानि वायरलैस मोबाइल फोन की दूसरी जनरेशन ने। यह तकनीक डिजीटल सिग्नल पर आधारित है, इससे आप फोनकॉल के साथ-साथ इंटरनेट का आनंद भी आराम से ले सकते हैं इस तकनीक के आने पर मोबाइल टेक्नोलॉजी में जैसे क्रांती अा गयी और अभी भी भारत में ज्‍यादातर लोग 2जी टेक्नोलॉजी का ही इस्‍तेमाल कर रहे हैं। लेकिन 2जी की डाटा ट्रांसफर स्‍पीड 236 kbps है, जिससे पिक्चर मैसेज, टेक्स मैसेज और मल्टीमीडिया मैसेज बडें आराम से भेजे जा सकते हैं। लेकिन वीडियो कॉल, वीडियो कांफ्रेसिंग और मोबाइल टेलीविजन के मामले में 2जी सफल नहीं है।

3 जी

बारी अायी 3जी की इसकी डाटा ट्रांसफर स्‍पीड 21 mbps है, जो 2जी के मुकाबले बहुत ज्‍यादा है। इसनें मोबाइल यूजर्स के लिये वीडियो कॉल, वीडियो कांफ्रेसिंग और मोबाइल टेलीविजन के रास्‍ते खोल दिये। विज्ञापनों में भी 3जी के इसी फीचर को दिखाया जाता था, 3जी के आने के बाद मोबाइल और लैपटॉप के लिये स्‍पेशल ऑनलाइन टीवी एप्‍लीकेशन आने लगीं, साथ ही साथ फोन में फ्रंट फेसिंग कैमरा भी आने लगा वीडियो कॉल करने के लिये। जिससे आजकल आप सेल्फ़ी लेते हो। लेकिन याद रहे कि ये सेल्फ़ी वाला कैमरा 3जी की देन है।

4 जी

अभी 3जी का मजा ठीक से इंडिया वाले ले ही नहीं पाये थे कि 4 जी आ धमका, आपकाे जानकर आश्‍चर्य होगा कि 2015 में आने वाली इस 4 जी टेक्नोलॉजी की श्‍ाुरूआत साल 2000 में ही हो गयी थी। वैसे यह तकनीक 3जी के मुकाबले लगभग 5-10 गुना तेज है यानि इसमें इंटरनेट की स्‍पीड 100 Mbps से 1Gbps के लगभग होगी। यानि स्मार्टफोन पर बिना बफरिंग के टीवी देखना, विडियो कॉल करना, मूवी, सॉफ्टवेयर, गेम्‍स डाउनलोड करना चु‍टकियाें का काम होगा। जिस तरह आप अपने कंम्‍प्‍यूटर से कोई फाइल कॉपी करते हो बिलकुल वैसे ही लगेगा, लेकिन वो दिन भी बहुत याद आयेगें जब किसी मूवी को रात को डाउनलोड पर लगा कर सोते थे और सुबह तक सोचते थे कि डाउनलोड हुई होगी या नहीं और डाउनलोड होने पर बहुत खुश हाेते थे। तो 4 जी टेक्नोलॉजी का स्‍वागत कीजिये और इसका आनंद लीजिये।

वर्ड में कैसे लिखें गणितीय और वैज्ञानिक समीकरण अासानी से

यह आधुनिक भौतिक का एक समीकरण है जिसको अल्बर्ट आइंस्टीन ने विकसित किया है, घबराईये तक हम यहॉ कोई भी समीकरण नहीं सीखने वाले हैं। बल्कि यह सीखने वाले हैं कि ऐसे ही कई सारे गणितीय और वैज्ञानिक समीकरण माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में कैसे लिखे जायें-
 क्लास रूम अक्‍सर हमारा सामना इन गणितीय और वैज्ञानिक फार्मूलों से होता रहता है। कभी कभी हमें कम्‍प्‍यूटर पर नोट्स भी तैयार करने होते हैं जिसमें सबसे ज्‍यादा कठिनाई इन्‍हीं फार्मूलों को बनाने में आती है। यह देखने में हल करने में जितने कठिन होते हैं, उनते ही कठिन यह कम्‍प्‍यूटर में टाइप करने में भी होते हैं, लेकिन एक आसान तरीका है, जिससे आप इन फार्मूलों को माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में बिना किसी परेशानी के टाइप कर पायेगें और अपने नोट्स बना पायेंगे -
  • फार्मूला टाइप/बनाने के लिये सबसे पहले माइक्रोसॉफ्ट वर्ड को अोपन कीजिये। 
  • अब की-बोर्ड के विण्‍डोज बटन के साथ्‍ा R की को प्रेस कीजिये। इससे Run dialog box को अोपन हो जायेगा। 
  • Run dialog box में mip टाइप कीजिये और Enter कीजिये। 
    • यह है विण्‍डोज 7 की एक अौर बेहतरीन एप्‍लीकेशन मैथ इनपुट पैनल जिससे आप बडी आसानी से कोई भी फार्मूला बना सकते हैं आैर वह भी बिना टाइप किये। 
    • इसमें करना ये है कि माइक्रोसॉफ्ट वर्ड को बैकग्राउण्‍ड में अोपन कीजिये, वहॉ पेज पर कर्सर पर क्लिक कीजिये इसके बाद  मैथ इनपुट पैनल को अोपन कीजिये, अब यहॉ माउस की सहायता से कुछ भी लिखिये जैसे नीचे लिखा है - 
  • यहाॅ पीले ग्रीड वाले भाग में आपको लिखना है, हैंडराइटिंग रिकग्निशन तकनीक से आपके द्वारा लिया गया फार्मूला ऊपर दिखाई देने लगेगा। 
  • अगर अगर कुछ गलत टाइप हो जाये तो इस पैनल में Undo, Redo, Erase और Clear जैसे अाप्‍शन दे रखे हैं। 
  • अन्‍त में वर्ड में इस फार्मूले को पेस्‍ट करने के लिये Insert बटन पर क्लिक कीजिये। बस आपका फार्मूला बिना किसी झंझट के तैयार हो जायेगा, हॉ माउस चलाने में हाथ साफ जरूर करना पडेगा।

10 जीबी की फाइल को ईमेल के साथ अटैच कीजिये

पढकर चौंकिये नहीं वो दिन चले गये, जब इनकी बडी फाइलों को ईमेल से नहीं भेजा जा सकता है, आप ज्‍यादा से ज्‍यादा 25 MB की फाइल को ईमेल से भेज पाते थे, लेकिन अब आप 10 जीबी यानि 10,000 MB की फाइल को भी जीमेल के साथ अटैच कर किसी को भी भेज सकते हैं - 

यह संभव है गूगल ड्राइव के साथ, जैसा कि आप जानते ही हैं कि आप किसी भी बडी से बडी फाइल को गूगल ड्राइव पर अपलोड कर दुनिया भ्‍ार में कहीं भी यूज कर सकते हैं, इसके साथ-साथ आप इन्‍हीं फाइलों को जीमेल के साथ अटैचमेंन्‍ट के रूप में भी प्रयोग कर सकते हैं, बस कुछ आसान स्‍टैफ फॉलो कीजिये - 
  • इसके लिये आपके पास एक जीमेल एकाउन्‍ट होना अावश्‍यक है साथ ही आपको गूगल ड्राइव की भ्‍ाी जानकारी होनी आवश्‍यक है, जिससे आप ड्राइव पर अपनी जरूरी फाइलें माउस की एक क्लिक में अपलोड कर सकेंं । 
  • जीमेल पर ड्राइव से फाइल अटैच करने के लिये जीमेल एकाउन्‍ट अोपन कीजिये। 
  • नया ईमेल बनाने के लिये COMPOSE बटन पर क्लिक कीजिये। 
    • फाइल अटैच करने के लिये नीचे दिये गये गूगल ड्राइव के आइकन पर क्लिक कीजिये। 
  • यहॉ अापको My Drive टैब में आपको गूगल ड्राइव पर पहले से अपलोड फाइलें दिखाई दे जायेगीं, जिस भी फाइल को ईमेल के साथ अटैच करना है उसे सलेक्‍ट कीजिये। 
  • अब नीचे आपको दो आप्‍शन दिखाई देगें Insert as ड्राइव लिंक और अचैटमेन्‍ट इसमें से अचैटमेन्‍ट को सलैक्‍ट कीजिये। 
  • अब Insert बटन पर क्लिक कीजिये। आपकी गूगल ड्राइव की फाइल ईमेल अटैचमेन्‍ट के रूप में प्रयोग करने के लिये तैयार है, अब अाप इसे किसी को भी भेज सकते हैं

यूट्यूब के कुछ मजेदार ट्रिक्‍स

Internetlivestats.com मुताबिक हर एक सेकेण्‍ड में यूट्यूब पर लगभग एक लाख वीडियो देखे जाते हैं, इसी के पता चलता है कि यूट्यूब दुनिया भर में कितना पॉपुलर है, यूट्यूब पर वीडियो का अपार भण्‍डार है, बस सर्च करते जाईये अौर देखते जाईये, यहॉ हर विषय से संबधित वीडियो उपलब्‍ध हैं, आज हम आपके लिये यूट्यूब के कुछ ऐसे ही  मजेदार ट्रिक्‍स लेकर आये हैं जाे अापका मनोरंजन करते के साथ-साथ आपके काम के भी हो सकते हैं - 

ट्यूब पेज को शेक कीजिये

वैसे तो यूट्यूब सर्च का प्रयोग आप वीडियो सर्च करने के लिये करते हैं, लेकिन आप सर्च बार में Do the Harlem Shake टाइट पर एन्‍टर करेंगे तो आपको यूट्यूब पेज शेक करने लगेगा 

वीडियो की स्‍पीड कम या ज्‍यादा कीजिये 

यूट्यूब में प्‍ले होने वाला वीडियो वैसे तो अपनी सामान्‍य स्‍पीड पर ही चलता है, लेकिन अगर आप उसकी स्‍पीड बढना या घटना चाहते हैं तो सेंटिग आइकन पर क्लिक कीजिये, यहॉ आपको स्‍पीड का अाप्‍शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक कीजिये मनचाही स्‍पीड पर अपने वीडियो को प्‍ले कीजिये।


वीडियो बीच से प्‍ले करें 

यूट्यूब जब किसी वीडियो की बफरिंग करता है तो वह शुरू से करता है, लेकिन अगर आप चाहते हो कि यूट्यूब  आपके मनपसन्‍द वीडियो की बफरिंग बीच के किसी समय से करे तो आपको बस इतना करना है कि उस वीडियो URL के पीछे यह कोड पेस्‍ट करना है #t=01m08s (इस कोड में लाल हिस्‍सा मिनट का और नीला हिस्‍सा सेकेण्‍ड का है) इस आप अपने हिसाब से बदल सकते हो।

हटायें एज वैरीफिकेशन 

यूट्यूब में कुछ सही होने के बावजूद भी वीडियो एज वैरीफिकेशन मॉगते हैं, अगर आप उन वीडियो को देखना चाहते हैं तो केवल यू-ट्यूब के यूआरएल में "watch?" को हटा दें साथ में "v=" की जगह "v/" टाइप कर दें।

स्‍मार्ट टीवी की तरह चलायें यूट्यूब

अपने ब्राउजर के एड्रेस बार में youtube.com/tv टाइप कीजिये और एन्‍टर कीजिये। एन्‍टर करते ही आपके ब्राउजर में यूट्यूब टीवी खुल जायेगा। इसे बडी अासानी से आपके की-बोर्ड से चलाया जा सकता है। माउस की ज्‍यादा जरूरत नहीं है। सर्च करने के लिये केवल S का प्रयोग कीजिये। टीव‍ी गाइड खोलने के लिये G का प्रयोग कीजिये तथा होम पेज पर आने के लिये Esc का प्रयोग कीजिये।

यूट्यूब को बनाईये म्‍यूजिक प्‍लेयर

स्‍ट्रीमअस एक एेसा प्‍लेयर है जो स्‍लो इंटरनेट कनेक्‍शन के बावजूद तेजी से यूट्यूब वीडियो को एक म्‍यूजिक प्‍लेयर की तरह प्‍ले करता है, असल में स्‍ट्रीमअस एक क्रोम एक्‍सटेंशन हैं, जिसे आप Chrome वेब स्टोर से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं। यह बहुत ही पावरफुल और यूजर फ्रेंडली एक्‍सटेंशन हैं