Thursday

एक अनोखा यूट्यूब म्यूजिक प्लेयर Streamus

वैसे तो यूट्यूब अपने आप में बहुत बेहतरीन सर्विस हैं, लेकिन यह पूरी तरह से वीडियो साइट है, जहॉ हर चीज वीडियो के रूप में है। चाहे वह म्‍यूजिक हो या और कुछ। यहॉ यह भी जरूरी है कि इन वीडियो को प्‍ले करने के लिये आपके पास एक अच्‍छा हाईस्‍पीड इंटरनेट कनेक्‍शन भी हो, अगर यह नहीं है तो शायद आपको यूट्यूब बफरिंग प्रॉब्लम का सामना करना पडें। ऐसे में अगर आपको एक ऐसा एक्‍सटेंशन मिल जाये जो यूट्यूब वीडियो को म्‍यूजिक प्‍लेयर की तरह चलाये और वह भी स्‍लो इंटरनेट कनेक्‍शन पर भी तो कितना अच्‍छा हो
स्‍ट्रीमअस एक एेसा प्‍लेयर है जो स्‍लो इंटरनेट कनेक्‍शन के बावजूद तेजी से यूट्यूब वीडियो को एक म्‍यूजिक प्‍लेयर की तरह प्‍ले करता है, असल में स्‍ट्रीमअस एक क्रोम एक्‍सटेंशन हैं, जिसे आप Chrome वेब स्टोर से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं। यह बहुत ही पावरफुल और यूजर फ्रेंडली एक्‍सटेंशन हैं, आईये जानते हैं इसे कैसे यूज करते हैं 
  • स्‍ट्रीमअस को Chrome वेब स्टोर से फ्री डाउनलोड कीजिये। 
  • डाउनलोड होने के बाद इसे इंस्‍टॉल कर लीजिये, आपके क्रोम ब्राउजर में इसका "S" आइकन बन जायेगा।
  • बस इस आइकन पर क्लिक कीजिये। 
  1. यहॉ आपको एक सर्च बाक्‍स दिखाई देगा, जिसमें आप कोई भी कीवर्ड डालकर सर्च करा सकते हैं, यह एक म्‍यूजिक प्‍लेयर है, इसलिये बेहतर होगा कि आप म्‍यूजिक ही सर्च करायें, चूकिं यह यूट्यूब से कनेक्‍टेड है, इसलिये यह यूट्यूब पर उपलब्‍ध सभी प्रकार के वीडियो को सर्च कराता है। आप हिन्‍दी में भी टाइप करसर्च करा सकते हैं। 
  2. सर्च रिजल्‍ट में से आपको जो भी गाना प्‍ले करना हो, उस पर क्लिक कर दीजिये, वह साइट में दिये गये प्‍लेयर में प्‍ले हो जायेगा। 
  3. सेव बटन पर क्लिक कर आप अपनी प्‍ले लिस्‍ट भी बना सकते हैं। जिससे आपको बार-बार सर्च नहीं करना होगा। 

No comments:

Post a Comment