व्हाट्स ऐप को कौन नहीं जानता, स्मार्ट फोन में चैटिंग को नये स्तर तक ले
जाने में व्हाट्स ऐप का ही हाथ है, यहॉ तक कि फेसबुक जैसी बडी कम्पनी के
लिये भी व्हाट्स ऐप ने चुनौती खडी कर दी थी, जिसकी वजह से फेसबुक
को व्हाट्स ऐप खरीदना पडा। व्हाट्स ऐप में आजकल सिंगल चैट के अलावा ग्रुप
मैसेजिंग का भी क्रेज चल रहा है, किसी ग्रुप में एक मैसेज करते ही वह सभी
ग्रुप मैम्बर्स के पास पहुॅच जाता है और जब वह रिप्लाई करते हैं तो वह भी
सभी ग्रुप मैम्बर्स को दिखाई देती है, लेकिन अगर पास चाहते हैं कि आप
मैसेज तो सभी मैम्बर्स को एक साथ करें, लेकिन उनके द्वारा किये गये
रिप्लाई केवल आप ही दिखाई दें तो व्हाट्स ऐप में इसकी भी व्यवस्था है -
इसके लिये आपको व्हाट्स ऐप में ब्रॉडकास्ट मैसेज तैयार करना होगा, इसकी विशेषता यह है कि आप मैसेज ब्रॉडकास्ट कई लोगों को एक साथ किया जा सकता है, लेकिन उसका रिप्लाई केवल आपको ही दिखाई देगा, ना कि सभी लोगों को, तो आईये जानते हैं कि व्हाट्स ऐप में ब्रॉडकास्ट मैसेज कैसे तैयार करते हैं -
इसके लिये आपको व्हाट्स ऐप में ब्रॉडकास्ट मैसेज तैयार करना होगा, इसकी विशेषता यह है कि आप मैसेज ब्रॉडकास्ट कई लोगों को एक साथ किया जा सकता है, लेकिन उसका रिप्लाई केवल आपको ही दिखाई देगा, ना कि सभी लोगों को, तो आईये जानते हैं कि व्हाट्स ऐप में ब्रॉडकास्ट मैसेज कैसे तैयार करते हैं -
- व्हाट्स ऐप ओपन कीजिये।
- फोन के मेन्यू बटन को दबाईये।
- यहॉ आपको New Broadcast दिखाई देगा इस पर टैप कीजिये।
New Broadcast में आपको अपने फोन के कांटेक्ट एड कराने होगें इसके लिये आप यहॉ दिये गये + के अाईकन का प्रयोग किजिये और अपने फोन से जितने चाहे उतने कांटेक्ट एड करा लीजिये, इसके बाद क्रियेट बटन पर क्लिक कीजिये।अब आपको अपना जाना पहचाना स्टैप दिखाई देगा, यानि मैसेज टाइप करने वाला हिस्सा, बस ब्रॉडकास्ट मैसेज टाइप कीजिये और बिना ग्रुप बनाये एक साथ कई लोगों को मैसेज कीजिये।
No comments:
Post a Comment