गौर कीजिये अाप कहीं बाहर जा रहे हैं जहॉ घूमने अापको गूगल मैप की
अावश्कता पडेगी, लेकिन हो सकता है वहॉ इंटरनेट की सुविधा ही ना हो, तो
ऐसे में क्या करें ? अब आप गूगल मैप का बिना इंटरनेट के भी यूज कर सकते
हैं, साथ ही फोन के जीपीएस का यूज कर रास्ता भी खोज सकते हैं -
सीधी सी बात है जब आप सफर में होगें तो आपके पास आपका पर्सनल कम्प्यूटर
या लैपटॉप शायद न हो लेकिन आपको स्मार्ट फोन हमेशा आपके साथ रहता है,
लेकिन कहीं-कहीं नेटवर्क न होने की वजह से इंटरनेट भी साथ छोड देता है,
इसीलिये गूगल ने अपनी मैप सर्विस में एक नया फीचर जोडा है जिससे आप किसी भी
श्ाहर के मैप को ऑफलाइन अपने फोन में सेव कर सकते हैं -
कैसे यूज़ करें बिना इंटरनेट गूगल मैप ?
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टाेर से गूगल मैप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करें।
- अब गूगल मैप पर जगह सर्च करें, जिसे अापको ऑफ़लाइन देखना है।
- अब मेन्यू पर टैप कीजिये।
- यहॉ Your Places पर टैप कीजिये। इसमें आपको Offline maps का आप्शन दिखाई देगा।
- अब save map to use offline पर टैप कीजिये।
- अब जहॉ का मैप ऑफ़लाइन सेव करना है वहॉ पैन और ज़ूम कर मैप कीजिये और सेव पर टैप कीजिये।
- अब हो गया, यह ऑफ़लाइन मैप अापको Your Places में ऑफ़लाइन मैप आप्शन के ठीक ऊपर दिखाई देगा।
- अगर आप चाहें तो अपना जीपीएस ऑन कर अपनी सही लोकेशन का पता भी ऑफ़लाइन मैप में लगा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment