वैसे तो भारत में यूट्यूब का भरपूर आनंद लिया जाता है, लेकिन भारत में
इंटरनेट की स्पीड अच्छी न होने की वजह से बफरिंग यानि वीडियो अटक-अटक कर
चलने की समस्या से भी जुझना पडता है जिससे वीडियो देखने में वह मजा नहीं
आता है। इसलिये बहुत से यूजर यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने की जुगत में भी
लगे रहते हैं, जिससे इंटरनेट कनेक्टविटी न होने पर भी वह वीडियो देख
पायें। लेकिन यूट्यूब ने खुद अापकी इन समस्याओं का समाधान कर दिया है,
जिससे आप लेकिन बिना इंटरनेट भी यूट्यूब देख पायेगें वह भी बिना बफरिंग के
-
अगर आपके पास स्मार्ट फोन है तो बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी यू-ट्यूब
वीडियो को देखा जा सकता है। इस सर्विस का नाम है यूट्यूब ऑफ़लाइन, यूट्यूब
ऑफ़लाइन से आप सीधे-सीधे यूट्यूब वीडियो को अपने फोन में डाउनलोड कर सकते
हैं और जब चाहे तब देख सकते हैं, जिसके लिये आपको कोई अतिरिक्त श्ाुल्क
नहीं देना है। बस आपको ये करना है -
- अपने स्मार्ट फोन में यूट्यूब की एप्प को अपडेट कीजिये।
- यूट्यूब की एप्प आेपन कीजिये और कोई भी मनपसंद वीडियो सर्च कीजिये।
- आपको वीडियो के नीचे ऑफलाइन बटन दिखाई देगा। इस पर टैप कीजिये।
- ऑफलाइन बटन पर क्लिक करते ही आपका वीडियो डाउनलोड यानि ऑफलाइन हो जायेगा।
- अब मेन्यू बटन का प्रेस कीजिये यहॉ अापको ऑफलाइन ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर टैप कीजिये।
- आपको ऑफलाइन वीडियो की लिस्ट मिल जायेगी, अब जिस भी वीडियो का देखना है देखिये।
No comments:
Post a Comment