फेसबुक एकाउन्ट बनाने के लिये यूजर्स एक ईमेल आईडी देनी होती है और फेसबुक
अपने यूजर्स को उसी ईमेल आईडी पर नोटिफिकेशन भेजता है, इसमें हैप्पी
बर्थडे विश करने के लिए नोटिफिकेशन से लेकर, ऐप्स इन्वाइट, इवेंट इन्वाइट
के साथ-साथ यदि आपको किसी टैग किया या आपके फोटो पर किसी ने कमेंट किया
उसके भी नोटिफिकेशन फेसबुक द्वारा भेजे जाते हैं। इन फालतू के
ईमेल नोटिफिकेशन्स से इनबॉक्स भरा ही रहता है, और अगर आप पूरे दिन फेसबुक
से चिपके रहते हैं तो पूछिये मत कितने ईमेल आते हैं, अगर आपका भी इनबॉक्स
फेसबुक ईमेल नोटिफिकेशन्स भरा है तो जानिये इसे कैसे रोकें -
फेसबुक के ईमेल नोटिफिकेशन बंद करने के लिये अपने फेसबुक एकाउन्ट से लॉगइन कीजिये।
फेसबुक के ईमेल नोटिफिकेशन बंद करने के लिये अपने फेसबुक एकाउन्ट से लॉगइन कीजिये।
- अब मेन्यू पर क्लिक कीजिये।
- यहॉ सैटिग्स पर जाईये।
- यहॉ नोटिफिकेशन्स पर क्लिक कीजिये।
- अब नोटिफिकेशन्स सेंटिग्स पेज खुल जायेगा। इस पेज से आप फेसबुक से जुडे सभी प्रकार के नोटिफिकेशन बंद अौर चालू कर सकते हैं।
- फेसबुक से ईमेल नोटिफिकेशन बंद करने लिये ईमेल नोटिफिकेशन के सामने दिये गये एडिट ऑप्शन पर क्लिक कीजिये।
- यहॉ "All notifications, except the ones you unsubscribe from" से टिक हटाकर "Only notifications about your account, security and privacy" पर लगा दीजिये, इससे आपको केवल आपके फेसबुक खाते की सुरक्षा और गोपनीयता के बारे में ही ईमेल नोटिफिकेशन प्राप्त होगें।
- इसी प्रकार यहॉ मोबाइल और टेक्स्ट नोटिफिकेशन्स को भी कन्ट्रोल कर सकते हैं।



No comments:
Post a Comment