Friday

एक साथ करें 200 लोगों से ग्रुप कॉल

अभी हाल ही में व्हाट्‍स एप कॉलिंग सुविधा शुरू हुई जिसके द्वारा अाप अपने किसी भी दोस्‍त जिसके पास व्हाट्‍स एप हो, पर फ्री कॉल कर सकते हैं। इसके साथ-साथ व्हाट्सएप ग्रुप का क्रेज भी काफी अच्‍छा चल रहा है। जहॉ अाप 100 लोगों से ग्रुप चैट कर सकते हैं। लेकिन अभी तक ग्रुप में कॉलिंग की सुविधा नहीं दी गयी है, लेकिन एक सर्विस ऐसी भी है जिसमें आप 200 लोगों से ग्रुप कॉलिंग कर सकते हैं - 

लाइनमैसेंजर को तो आप जानते ही होगें जिसे लाइन कॉर्पोरेशन द्वारा बनाया गया है अौर व्हाट्‍स एप के साथ साथ लाइन मैसेंजर भी तेजी से भारत में पॉपुलर हो रही है। वैसे तो लाइन कॉर्पोरेशन ने काफी सारी एप बनायी हैं, लेकिन इनमें एक एप है पॉपकॉर्न बज, पॉपकॉर्न बज आपको एक साथ 200 लोगों से ग्रुप कॉलिंग करने की सुविधा देती है - 
  • पॉपकॉर्न बज को आप गूगल प्‍ले स्‍टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। यह सभी प्‍लेटफार्म पर काम करती है चाहे आपके पास आईफोन हो, एंड्रायड फोन हो या फिर ब्‍लैकबेरी स्‍मार्टफोन।
  • ग्रुप कॉलिंग करने के लिये पॉपकॉर्न बज को ओपन कीजिये।
  • अपने लाइन एकाउन्‍ट से लॉगइन कीजिये। अगर आपके पास लाइन एकाउन्‍ट नहीं है तो आप सीधे अपने फोन नम्‍बर से भी रजिस्‍टर हो सकते हैं। 
  • रजिस्‍टर होने के बाद न्‍यू ग्रुप कॉल पर टैप कीजिये। 
  • ग्रुप का कोई भी नाम रखिये और ओके पर टैप कीजिये। 
  • अब कॉलिंग के लिये अपने दोस्‍तों को आमंत्रण भेजिये और ग्रुप कॉलिंग का आनंद लीजिये।

No comments:

Post a Comment