Monday

स्‍मार्टफोन को बनाईये वायरलैस की-बोर्ड और माउस - Turn Your Smartphone into a Wireless Mouse & Keyboard

सर्दियों के मौसम में वायरलैस की-बोर्ड और माउस का अपना अलग ही मजा है, इन्‍होनें कंप्‍यूटर पर काम करना बहुत ही सुविधाजनक बना दिया है। लेकिन अगर अापने अभी तक वायरलैस की-बोर्ड और माउस नहीं खरीदें हैं तो कोई बात नहीं आप अपने स्‍मार्टफोन को ही वायरलैस की-बोर्ड और माउस में बदल सकते हैं, वह भी बहुत आसानी से - 
  • अगर आपके कंप्‍यूटर या लैपटॉप में वाईफ़ाई है, तो आप बहुत अासानी से इसे अपने फोन से जोड सकते हैं ।
  • अब अपने स्‍मार्टफोन से प्‍लेस्‍टोर पर जाईये अौर Mouse & Keyboard Remote एप्‍प डाउनलोड कीजिये। 
  • यही एप्‍प आपको अपने कंप्‍यूटर या लैपटॉप में भी डाउनलोड करनी होगी, जिसमें आप वायरलैस की-बोर्ड और माउस यूज करना चाहते हैं। 
  • इसके लिये अापको android-remote.com पर जाना होगा और इसका सर्वर डाउनलोड करना होगा इसके लिये अपने ब्राउजर के एड्रेसबार में टाइप कीजिये - remote-control-collection.com/download/server/windows/
  • यहॉ से अाप इसका Remote Control Server डाउनलोड कर लीजिये। इसे इंस्‍टॉल कीजिये। 
  • अब फोन में Mouse & Keyboard Remote एप्‍प  और कंप्‍यूटर में Remote Control Server को रन कीजिये। अब Mouse & Keyboard Remote एप्‍प  के मेन्‍यू में जाईये अौर Add a new Devices पर टैप कीजिये अौर अपने कंप्‍यूटर के वाईफ़ाई से कनैक्‍ट कीजिये। 
  • कनैक्‍ट होने पर रिमोट्स पर जाईये अौर माउस, की-बोर्ड के अायकन पर क्लिक कर वायरलैस की-बोर्ड और माउस को यूज कीजिये। 
  • एक बार यह कनैक्‍ट हो जायें तो आप इंटरनेट डिस्‍कनेक्‍ट कर सकते हैं, यह एप्‍प आपके फोन और कंप्‍यूटर के वाईफ़ाई कनैक्‍शन से काम करता है, इसके लिये इंटरनेट की कोई अावश्‍यकता नहीं है ।

No comments:

Post a Comment