Saturday

बिना ड्राईवर की गूगल कार

दुनियाभर में गूगल अपनी उच्च तकनीकी खोजों के लिए प्रसिद्ध है। कुछ समय पहले गूगल ने ड्राइवररहित कारों पर काम करना शुरू किया था. अब गूगल ने एक ऐसी कार बनाकर तहलका मचा दिया है जिसमें न स्टीयरिंग है, न एक्सीलेटर और न ही ब्रेक पैडल है।
इस प्रोजैक्ट के पीछे गूगल की सोच यह है कि दुनिया भर में होने वाले सड़क हादसों की मुख्य वजह ड्राइवर की लापरवाही होती है और इस लापरवाही को दूर करने का सबसे स्वभाविक तरीका यही है कि ड्राइवर को ही कार से हटा दिया जाए। ड्राइवर रहित यह कार बुजुर्गों, शराबियों, अंधों, विकलांगों, बच्चों और महिलाओं के लिए वरदान साबित हो सकती है।
अब अगर मैं अपनी मारुति ईको की कल्पना करूँ तो वह कुछ यूँ होगी.
गूगल कार -भविष्य की दुनिया
यह स्वचलित वाहन इस तरह तैयार किए जाएंगे कि सुरक्षापूर्वक चल सकें और इन वाहनों में मानव का दखल नाममात्र हो। इनमें सॉफ्टवेयर और सेंसर सारा काम करते हैं। यह बात सड़क सुरक्षा बढ़ाने की ओर एक बड़ा कदम है।
इनमें लेज़र और रडार सेंसर लगे हुए हैं, आंकड़े लेने के लिए एक कैमरा भी लगा हुआ है जो खतरनाक रास्तों को सुरक्षापूर्वक पार करने में मददगार साबित होते हैं। अभी इन वाहनों की रफ्तार 25 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई है। वाहन के अंदर दो सीटें हैं, सामान रखने के लिए जगह है, वाहन चलाने और बंद करने के लिए बटन है और रूट दिखाने वाली स्क्रीन है।
गूगल के अनुसार कार के कंप्यूटर में करीब 700,000 दुर्घटनाओं का ब्यौरा दिया गया है, जिसकी वजह से गूगल की ये कार सबसे सुरक्षित मानी जाती है।
ये निश्चित है कि गूगल की यह रोबोट कार आने वाले समय में जमीनी यातायात की समस्यायों का हल होगी,

No comments:

Post a Comment