एक अरसा ही हो गया अपनी वेबसाइट पर कल की दुनिया श्रेणी में कुछ लिखे हुए. पिछले दिनों जब एक मित्र – समूह के बीच, भविष्य की दुनिया केंद्रित चर्चा छिड़ी तो मन किया कि एक बार फिर लेखन की शुरूआत की जाए इस विषय पर.
आखिर, कल फुरसत मिली तो वास्तविक जीवन में आने वाली कुछ तकनीकों के बारे में लिख ही डाला. आईए, आभासी दुनिया में गोता लगाने के लिए तैयार हो जाएँ.
हम जहां खड़े हैं आज, वहाँ आसपास देखें तो महसूस करेंगे कि पिछले पांच – सात वर्षों में हमने प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में खासा परिवर्तन देखा है. स्मार्टफोन, क्लाउड कंप्यूटिंग जैसी तकनीक ने हमारे रहने, काम करने के तरीकों में क्रांतिकारी बदलाव ला दिया है.
कोई माने या ना माने, यह तो केवल एक शुरूआत है. भविष्य की तकनीक के सहारे, आने वाले समय में हम उसी तरह जीवन बिताएंगे जैसा कि विज्ञान गल्प कथाओं, फिल्मों में देखते है.
No comments:
Post a Comment